चंडीगढ़। बेटिया वह सबकुछ हासिल कर सकती है जो वह करना चाहती है। उनको बस खुला मंच मिलना चाहिए। ऐसी एक ही बेटी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वार्ड आफ आर्नर अवॉर्ड प्राप्त किया है। भारतीय पुलिस सेवा के आरआर-72 बैच की अधिकारी रंजीता शर्मा ने ट्रेनिंग के दौरान गृह मंत्रालय का आईपीएस एसोसिएशन स्वार्ड आफ ऑनर का अवार्ड प्राप्त किया है। रंजीता इस पुरस्कार को हासिल करने वाली देश की पहली महिला अधिकारी है।
2019 आईपीएस बैच की अधिकारी है रंजीता
रंजीता शर्मा रेवाड़ी के गांव डहीना निवासी सतीश शर्मा की बेटी है। वह साल 2019 आईपीएस बैच की अधिकारी है। यह अवार्ड आउट डोर ट्रेनिंग के आधार पर दिया जाता है। 31 जुलाई को प्रधानमंत्री ने रंजीता से पूछा था कि इस उपलब्धि के बाद घर व आसपास की बेटियों में उनको क्या बदलाव नजर आया। इस पर रंजीता ने कहा कि कई परिजनों ने बेटियों को प्रेरित करने के लिए मुझे बुलाया। वह चाहती है कि उनकी बेटियां भी इस तरह से प्रेरणा ले। वह कहते है कि अगर मैं बदलाव लाने में कोई भूमिका निभा सकती हूं तो मुझको काफी खुशी होगी। मैं एक बेटी को भी बदल सकूं तो यह मेरी अच्छी किस्मत होगी। आईपीएस बैच 2019 आरआर-72 में देशभर से कुल 144 प्रशिक्षु अधिकारी है। ट्रेनिंग के दौरान रंजीता ने वितरित की कुल 50 ट्राफियों में से आठ ट्राफी जीतने में सफलता हासिल की है।
नरेंद्र मोदी ने रंजीता से विशेष रूप से बातचीत की
रंजीता पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहती थी। दीक्षांत समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे बैच को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने रंजीता से विशेष रूप से बातचीत की। रंजीता ने मोदी को बताया कि वह पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढऩा चाहती थी। लेकिन वह पुलिस सेवा में आ गई। रंजीता ने बताया कि उन्होंने आईटी फील्ड में नौ साल काम किया। लेकिन वह कुछ ऐसा करना चाहती थी जिसका व्यापक असर समाज पर पड़े। वहीं प्रधानमंत्री ने रंजीता से सवाल पूछते हुए कहा कि आपके क्या कोई ऐसी प्लानिंग बनाई है। जिससे पूरे पुलिस प्रशासन में बदलाव आ सके। इस पर रंजीता ने कहा कि पुलिस सुधारों को लेकर अंतिम दम तक प्रयास करते रहेंगे।
पुलिस जनता की दोस्त है
रंजीता ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने माता पिता और दादा को दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रंजीता को सलाह देते हुए कहा कि आपकी जहां पर भी ड्यूटी हो आप जाकर लड़कियों से मिले। उनको योग कराएं। लड़कियों को बागीचे में ले जाकर योग की शिक्षा दे। इस दौरान रंजीता ने कहा कि अगर किसी काम को आप मन से करोगे तो कामयाबी जरूर मिलेगी। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्वास दिलाते हुए कहा कि वह पुलिस सुधारों को लेकर हर संभव प्रयास करेगी। वहीं लोगों के बीच में भी विश्वास पैदा करेगी कि पुलिस जनता की दोस्त है।