Delhi: कुंडली – मानेसर – पलवल केएमपी एक्सप्रेस वे पर लाखों लोग सफर करते हैं। लेकिन अब इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों के लिए एक बड़ी खबर आई है जो काफी अहम है। बताया जा रहा है कि अब इस एक्सप्रेस वे पर सफर करना महंगा हो जाएगा। बताया जा रहा है कि इस एक्सप्रेस वे पर 83 किमी के दायरे में सफर करना महंगा होने वाला है। जानकारी के मुताबिक एचएसआईआईडीसी ने दूरी के अनुसार ही वाहनों के लिए नई टोल दरों को तय कर दिया है।
ऐसे में बताया जा रहा है कि ये नई दरें 31 मार्च रात 12 बजे से ही लागू कर दी जाएंगी। ऐसे में अब नई दरों के हिसाब से ही यात्रियों को टोल देना पड़ेगा। माना जा रहा है कि जीप, वैन और कार पर 15 पैसे प्रति किलोमीटर का इजाफा किया जाने वाला है। ऐसे में इस एक्सप्रेस वे पर सफर करने वालों को अपनी जेब ढीली करनी होगी।
1 अप्रैल से लागू हो जाएंगी नई दरें
बता दें कि एचएसआईआईडीसी के अधिकारियों ने ही इस बात की जानकारी दी है कि अब टोल दरों में 8-9 फीसदी का इजाफा हो गया है। वहीं जानकारी के अनुसार इस एक्सप्रेस वे पर 11 टोल प्लाज़ा हैं और अब 1 अप्रैल से नई दरों के साथ ही टैक्स की वसूली की जाने वाली है। टोल कर्मियों को भी इस नियम से जुड़े दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऐसे में इस एक्सप्रेस वे पर सफरा करना भी अब महंगा हो जाएगा।
नई दरों की बात करें तो बताया जा रहा है कि जहां कार, जीप, वैन के लिए पहले 1.46 रूपये प्रति किलोमीटर की टोल दरें थी वे अब बढ़कर 1.61 रूपये हो जाएंगी। वहीं जहां ट्रक, बस टू एक्सल के लिए दरें 4.96 थी ये बढ़कर 5.45 पैसे हो सकती हैं। इसके अलावा भी कई अलग तरह के वाहनों के लिए अलग अलग दरों को तय कर दिया गया है।
सरकार के इस फैसले से नाराज़ हैं लोग
खबरों की मानें तो केएमपी एक्सप्रेस वे के साथ साथ हरियाणा सरकार अपने सभी टोल रोडों पर टोल दरें बढ़ाने की तैयारी कर रही है। केएमपी एक्सप्रेस वे की नई टोल दरों को भी एनएचएआई, सड़क एवं परिवहन मंत्रालय और एचएसआईआईडीसी द्वारा ही तय किया गया है। बताया जा रहा है कि महामारी के दौरान काफी नुकसान हुआ जिसका भरपाया अब टोल दरों को बढ़ाकर किया जा रहा है।
वहीं अब सरकार के इस फैसले से लोगों में भी नाराजगी देखने को मिल रही है। लोगों के मुताबिक इस एक्सप्रेस वे पर कहीं भी बढ़िया सुविधा नहीं दी गई है। सड़कें भी टूटी हुई हैं। ऐसे में सरकार का टोल बढ़ाना लोगों को रास नहीं आ रहा है।