करनाल : हरियाणा रोडवेज में कई बदलाव सामने आ सकते हैं। रोडवेज अधिकारी बस स्टैंड को शिफ्ट करने के साथ साथ अलग अलग रूटों पर किराया भी बदलने की योजना बना रही है। ऐसे में अधिकारियों द्वारा कई रूटों का सर्वे भी किया जा रहा है। हालांकि कई रूटों पर किराया बढ़ने की बात कही जा रही है तो कई रूटों पर किराया कम भी हो सकता है। सर्वे के मुताबिक हिसार, बरवाला, असंध, सिरसा और करनाल रूट पर किराया बढ़ाया जा सकता है। तो वहीं गोहाना और पानीपत रूट पर किराया कम भी हो सकता है। अब ऐसे में कुछ यात्रियों की जेब पर भार पड़ेगा तो कुछ को सफर करने के लिए ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने होंगे। इसके लिए अलग अलग रूटों को भी फाइनल कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि किराए में करीब 1 रूपये तक का इजाफा हो सकता है।
1 रूपये तक बढ़ सकता है किराया
बताया जा रहा है कि नए बस स्टैंड से रवाना होने के बाद हिसार, सिरसा, असंध, बरवाला और करनाल जाने वाली बसें सफीदों रोड, सफीदों गेट और पटियाला चौक होते हुए अलग अलग रूटों पर जाएगी ऐसे में बसों को ज्यादा किमी का सफर तय करना होगा। इसलिए किराए में1 रूपये का इजाफा हो सकता है। वहीं गोहाना और पानीपत को जाने वाली बसें पिंडारा होते हुए ही जाने वाली हैं जिससे बसों को कम किमी का सफर तय करना होगा इसलिए इस रूट पर किराया कम करने की बात कही गई है। वहीं रूट की बात करें तो जींद से हांसी, हिसार और बरवाला रूट पर चलने वाली बसें सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी और पटियाला चौक से होते हुए ही जाने वाली है। वहीं वापसी में भी रूट यही हो सकता है।
ये होने वाले हैं नए रूट
वहीं कैथल, असंध और करनाल रूट पर चलने वाली बसें सफीदों रोड, सफीदों गेट, पुरानी सब्जी मंडी, पटियाला चौक होती हुई कंडेला तक जाने वाली हैं और लौटते समय बस परशुराम चौक, न्यू बाईपास और पिंडारा होती हुई नए बस स्टैंड पर वापस आ जाएगी। नरवाना रूट पर चलने वाली बसों का भी यही रूट होने वाला है लेकिन वापस आते समय ये बसें केके के रास्ते आएंगी। वहीं रोहतक, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए भी विश्वविद्यालय के सामने से ही नए बस स्टैंड पर आने वाली हैं। जींद डिपो के जीएम गुलाब सिंह द्वारा भी ये जानकारी दी गई है कि बस स्टैंड शिफ्ट होने के बाद किराया भी बदला जा सकता है। जिसमें कई रूटों पर किराया बढ़ाया जाएगा तो कई रूटों पर किराया कम भी हो जाएगा। बता दें कि हरियाणा में रोडवेज की बसों को नया रंग रूप दिया जा रहा है। इसके अलावा परिवहन के बेडे में करीब दो हजार नई बसों को शामिल करने की भी तैयारी है। इसके लिए हरियाणा सरकार ने अपने बजट में भी प्रावधान कर दिया है। इसके साथ ही प्रदेश में कई रूटों पर किराए में बढ़ोत्तरी की जा रही है।