Delhi: बता दें कि हाल ही में दिल्ली वालों के लिए बड़ी खबर आई है। जो लोग दिल्ली में रहते हैं बौर कार खरीदना चाहते हैं उनके लिए ये खबर बेहद जरूरी होने वाली है। बताया जा रहा है कि अब दिल्ली में कार खरीदना महंगा हो सकता है इसके लिए सरकार नई योजना को भी तैयार कर रही है। बताया जा रहा है कि सरकार अब कई तरह के वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने वाली है।
ऐसे में अब दिल्ली में कार खरीदना महंगा हो सकता है। दावा किया जा रहा है कि परिवहन विभाग ने वित्त विभाग को कुछ सेग्मेंट वाहनों पर रोड टैक्स बढ़ाने का प्रस्ताव भी दे दिया है। यदि ये प्रस्ताव आगर बढ़ता है तो इस पर काम करना भी शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद ही इस पर विस्तृत योजना भी तैयार कर दी जाएगी। ऐसे में अब जो लोग गाड़ी खरीदना चाहते हैं तो उनकी जेब पर भी भार पड़ने वाला है।
फिलहाल दिल्ली में इतना है रोड टैक्स
दरअसल हाल ही में खबर आई है कि अब दिल्ली में गाड़ी खरीदना महंगा हो सकता है। दरअसल सरकार रोड टैक्स बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके लिए योजनाएं भी तैयार कर रही है। वहीं वर्तमान में बात करें तो दिल्ली में प्राइवेट कारों पर रोड टैक्स वाहन के फ्यूल टाइप और प्राइस बैंड के मुताबिक 4% से 12.5% के बीच लिया जाता है। वहीं यदि कार कंपनी के नाम पर रजिस्टर्ड है तो रोड टैक्स भी 25% बढ़ जाता है।
दिल्ली सरकार का अनुमान है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में रोड टैक्स और वाहन पंजीकरण से 2000 करोड़ की आय होने वाली है जो कुल राजस्व से 4% ज्यादा भी होने वाली है। वहीं बात करें इलेक्ट्रिक वाहनों की तो यहाँ लोगों को रोड टैक्स पर भी छूट दी जा रही है। लेकिन कुछ सेग्मेंट के वाहन खरीदने के लिए अब दिल्ली वासियों को ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं।
जानिए इसके पीछे की बड़ी वजह
बता दें कि दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा दिया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर रोड टैक्स से भी छुटकारा दिया गया है। ऐसे में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है लेकिन रोड कलेक्शन कम हो रहा है। ऐसे में सरकार भी रोड टैक्स कलेक्शन में इजाफा करना चाहती है। एक अधिकारी ने भी इसी बात को माना है कि इस खाई को पाटने के लिए ही ये फैसला लिया जा रहा है। वहीं अब कई कंपनियां भी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही हैं। वहीं अब प्राइस बैंड के आधार पर ही वापस से रोड टैक्स निर्धारित किया जा सकता है।