Delhi: कई राजमार्गों को अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है। कई राजमार्गों और सड़कों में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। इन कार्यों का उद्देश्य लोगों को यात्रा को सुगम बनाना ही है। वहीं कई सड़कों को अब एनएचएआई को भी सौंप दिया गया है ताकि काम सुचारु रूप से चल सके। अब हाल ही में अलीगढ़ पलवल मार्ग की सूरत बदलने का काम भी शुरू कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इस मार्ग को अब एनएचएआई को सौंप दिया गया है। ऐसे में अब एनएचएआई ही इस मार्ग में कई बड़े बदलाव करने वाली है ताकि यात्रियों को भी इससे आसानी हो। लोक निर्माण विभाग द्वारा ही इस सड़क को एनएचएआई को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि अब इस मार्ग को 6 लेन बना दिया जाएगा जिससे ट्रेफिक की समस्या नहीं होगी।
एनएचएआई को सौंपा गया ये मार्ग
बता दें कि पलवल टप्पल अलीगढ़ मार्ग को अब एनएचएआई में शामिल कर दिया गया है। इसके लिए 31 मार्च को ही लोक निर्माण विभाग ने इस सड़क की फाइल को एनएचएआई को सौंप दिया है। इस मार्ग का निर्माण पीडबल्यूडी प्रांतीय खंड द्वारा ही कराया गया था। इस मार्ग को बनाने में करीब 552 करोड़ रूपये की लागत भी आई थी। इस मार्ग की लंबाई 67 किमी है जिसे बनाने में भी करीब 4 वर्षों का समय लगा था।
लेकिन अब एनएचएआई को ये सड़क सौंप दी गई है। अब इस सड़क के रख रखाव और बदलाव की ज़िम्मेदारी भी एनएचएआई की ही होगी। पीडबल्यूडी ने ही इस मार्ग को फोरलेन बनाया था lएकिन फाइल पास न होने के कारण इस मार्ग पर कई जरूरी काम नहीं हो पाए थे ऐसे में इस मार्ग को एनएचएआई को सौंपा और अब एनएचएआई ही इसमें कई अहम बदलाव करने वाली है। इस सड़क पर अब एनएचएआई द्वारा कई बड़े बदलाव भी किए जाएंगे।
सड़क को बनाया जाएगा 6 लेन
बताया जा रहा है कि एनएचएआई में शामिल होने के बाद अब इस सड़क का सर्वे किया जाएगा। वहीं एनएचएआई भी इस मार्ग की लंबाई और चौड़ाई के बारे में जानकारी इकट्ठा करेगी। इसके बाद यहाँ टोल भी फाइनल किए जाएंगे। वहीं जानकारी के मुताबिक अब एनएचएआई इस मार्ग को 6 लेन भी करने वाली है।
इसका उद्देश्य ट्रेफिक की परेशानी से लोगों को निजात देने का है। वहीं फिलहाल इस मार्ग पर ट्रेफिक सुचारु रूप से चले इसकी भी व्यवस्था की जा रही है। वहीं इसके अलावा यहाँ बाईपास का भी निर्माण किया जाने वाला है। सड़क के सर्वे के बाद ही मार्ग को 6 लेन में करने की तैयारी शुरू हो जाने वाली है।