Delhi: दिल्ली मेट्रो का अब कई रूटों पर विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली के जिन इलाकों को अब तक दिल्ली मेट्रो सुविधा नहीं मिल पाई थी अब वहाँ भी मेट्रो कनेक्टिविटी बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा मिलकर काम किया जा रहा है। वहीं अब एक बार फिर से दिल्ली मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है। दिल्ली के नरेला रूट पर भी अब मेट्रो चलाने की योजना बन रही है।
इस योजना को शुरू करने के लिए लगातार बैठक भी हो रही हैं। वहीं दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा दिल्ली मेट्रो रेल निगम को अब काम के लिए पैसे भी दे दिए गए हैं। इस कॉरिडोर को रिठाला नरेला दिया जा रहा है। ऐसे में अब नरेला के लोगों को भी दिल्ली मेट्रो की सुविधा मिल पाएगी जिससे लोगों को आने जाने में भी काफी आसानी हो जाएगी।
अब नरेला रूट पर भी दौड़ेगी मेट्रो
बता दें कि हाल ही में खबर आई है कि अब जल्द ही नरेला के लिए भी दिल्ली मेट्रो की सुविधा मिलने वाली है। इसके लिए तेजी से काम भी किया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक डीडीए का मानना है कि मेट्रो कनेक्टिविटी से नरेला में प्लोटिंग के साथ साथ नरेला को भी शहरों से जोड़ा जाने वाला है। इसकेलिए डीडीए और डीएमआरसी द्वारा मिलकर काम किया जा रहा है। इस योजना का उद्देश्य उत्तर पश्चिमी दिल्ली के दूर के इलाकों कि कनेक्टिविटी को मजबूत करना है।
इस नरेला रूट को डीएमआरसी के चौथे फेज में प्रस्तावित किया गया है। अब जल्द ही इस योजना का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। अब इस रूट पर मेट्रो की सुविधा मिलने से नरेला के लोगों को भी काफी फायदा होने वाला है। फिलहाल इस योजना को शुरू करने के लिए कई बैठक भी चल रही हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही इस योजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। अब कई लोग भी इस रूट के शुरू होने का इंतज़ार कर रहे हैं।
करोड़ों की लागत से होगा ये काम
बता दें कि डीडीए ने डीएमआरसी को इस काम के लिए 130 करोड़ रूपये भी जारी कर दिए हैं। बता दें कि नागरिकों को ऐसी कई सुविधाओं को देने के लिए डीडीए डीएमआरसी और एनएचएआई के साथ मिलकर काम कर रहा है। बता दें कि नरेला उप शहर परियोजना को डीडीए की तीन उप शहर परियोजना में शामिल किया गया है। इसमें द्वारका और रोहिणी को भी शामिल किया गया है। अब जल्द ही इस योजना को अंतिम रूप देने का काम किया जाएगा। यात्रियों को भी इस रूट के बनने का काफी इंतज़ार है। बता दें कि नरेला रूट पर मेट्रो रेल के शुरू होने से काफी अधिक लाभ दिल्ली के साथ-साथ एनसीआर के शहरों और हरियाणा को भी मिलेगा, इसका कारण भी साफ है कि एनसीआर और हरियाणा के भी अनेक शहर मेट्रो रेल से जोड़ दिए गए हैं तथा प्रतिदिन लाखों लोग मेट्रो रेल से एक से दूसरी जगह के लिए सफर करते हैं. इसलिए नरेला रूट पर मेट्रो के शुरू होते ही एक तरह से समूचे एनसीआर और हरियाणा की सीधी कनेक्टिविटी हो जाएगी.