Delhi: पर्यटन की दृष्टि से उत्तराखंड बेहद ही खास और अहम जगह है। सारा साल यहाँ लोग छुट्टियां मनाने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए आते हैं। ऐसे में प्रदेश सरकार भी यातायात को मजबूत करने का प्रयास कर रही है जिससे लोगों को यहाँ आने जाने में किसी भी तरह की परेशानी न हो। अब जल्द ही उत्तराखंड के नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड होने वाला है। यहाँ देहारादून से टिहरी तक सुरंग बनाई जा रही है।
ये सुरंग बेहद ही खास होने वाली है। ये अंडरग्राउंड मोटर रोड टनल होने वाली है जो करीब 30 किमी लंबी होने वाली है। ऐसे में इस तरह की ये दुनिया की एकमात्र ऐसी टनल होने वाली है। वहीं देहारादून से टिहरी और दिल्ली से टिहरी पहुंचना भी पर्यटकों के लिए काफी आसान हो जाएगा। वहीं टनल के बनने के बाद लोगों का समय भी काफी बच सकेगा।
देहारादून टिहरी की बीच बनेगी ये खास सुरंग
बता दें कि उत्तराखंड में पर्यटकों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं को देने का काम किया जा रहा है। वहीं अब उत्तराखंड में देहारादून से टिहरी तक 30 किमी लंबी बेहाफ ही खास सुरंग बनाई जाने वाली है जिसका काम अब काफी तेजी से किया जा रहा है। अब एनएचएआई द्वारा भी इस सुरंग की डीपीआर तैयार करने के लिए निविदा प्रक्रिया पर काम करना शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि ये टनल अंडरग्राउंड मोटर रोड टनल होने वाली है।
वहीं इस सुरंग के बनने के बाद देहारादून टिहरी के बीच सफर तो आसान होगा ही साथ ही उत्तराखंड के नाम के बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो जाएगा। जी हाँ ये पूरी दुनिया में पहली ऐसी टनल बनने वाली है। इससे पहले ये रिकॉर्ड नॉर्वे की लार्डल टनल के पास है जो 24.5 किमी लंबी है। लेकिन अब जल्द ही ये रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज ही जाएगा। इसके लिए अब जल्द और तेजी से काम किया जा रहा है।
सफर हो जाएगा आसान
बता दें कि पर्यटक देहारादून से टिहरी भी जरूर जाते हैं। लेकिन यहाँ कनेक्टिविटी अच्छी न होने के कारण यात्रियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। लेकिन अब इस टनल के बनने के बाद लोगों को सफर करने में आसानी हो जाएगी। ये सुरंग राजपुर रोड से टिहरी झील से सटे कोटी कॉलोनी तक बनाई जाने वाली है। इस सुरंग के बनने से देहारादून टिहरी के बीच की दूरी भी काफी कम हो जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस टनल के बनने के बाद देहारादून से टिहरी का सफर महज 1 घंटे का हो जाएगा जिसे करने में फिलहाल साढ़े तीन घंटे लग जाते हैं। वहीं दिल्ली से तरी का सफर करने में भी 7-8 घंटे लगते हैं लेकिन अब ये सफर 3-4 घंटे में ही पूरा हो जाएगा।