नई दिल्ली : बता दें कि देश में यातायात की सुविधा को बेहतर बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए अब कई राज्यों को जोड़ने का का भी काम किया जा रहा है। बता दें कि अब हाल ही में एक खबर सामने आई है कि रेवाड़ी और जयपुर के बीच अब पैसेंजर ट्रेन चलाई जाएगी जिसके लिए मंजूरी भी दे दी गई है। इसके अलावा भी कई एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव भी होने वाला है।
हाल ही में बीकानेर में रेलवे अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें इन मुद्दों पर ही बातचीत की गई है। वहीं इस दौरान सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह ने रेल अधिकारियों के सामने कई प्रस्ताव भी रखे जिस पर अब मोहर लगा दी गई है। वहीं अब जयपुर से रेवाड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाई जाने वाली है और कई ट्रेनों के ठहराव भी होने वाले हैं। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से।
जयपुर रेवाड़ी के बीच चलेगी पैसेंजर ट्रेन
दरअसल हाल ही में सांसद धमबीर सिंह के साथ रेल अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें सांसद ने जयपुर रेवाड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने और साथ ही दुरुंतो एक्सप्रेस का महेंद्रगढ़ पर ठहराव का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा बीकानेर व सैनिक एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की मांग भी की गई है। अटेली स्टेशन पर भी कुछ एक्सप्रेस ट्रेन की मांग की गई है। ऐसे में अब जयपुर मंडल जीएम विजय शर्मा ने भी इन प्रस्तावों पर मोहर लगा दी है।
बताया जा रहा है कि अब जयपुर रेवाड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन चलने वाली है जिससे यात्रियों को भी काफी फायदा मिलने वाला है। बता दें कि बैठक में कई सांसद और रेल अधिकारी भी मौजूद थे। इसके बाद ही ये फैसला किया गया है। इन स्टेशनों पर ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण और ट्रेन न चलने के कारण लोगों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।
यात्रियों को मिलने वाला है लाभ
सांसद ने बताया तब कि जयपुर रेवाड़ी वाया नारनौल के मार्ग पर भी एक भी ट्रेन नहीं चलती है ऐसे में लोगों को मुश्किल आती है। इस मार्ग भी एक ट्रेन चलाने का प्रस्ताव दिया गया था। बताया जा रहा है कि फिलहाल जयपुर रेवाड़ी के बीच पैसेंजर ट्रेन चलाने और महेंद्रगढ़ पर दुरुतों के ठहराव के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। बाकी प्रस्तावों पर अभी विचार किया जा रहा है। कहा जा रहा है कि जल्द ही इन प्रस्तावों पर भी फैसला लिया जा सकता है।