चंडीगढ़ : हरियाणा में कई हाइवे बनाने का काम किया जा रहा है। हरियाणा को भी एक के बाद एक एक्सप्रेस वे की सौगात मिल रही है। हरियाणा सरकार का उद्देश्य भी अब यात्रियों को हरियाणा में बेहतर सड़क मार्ग सुविधाओं को देने का है। अब हरियाणा का 152डी बनकर तैयार हो चुका है। ये एक्सप्रेस वे कुरुक्षेत्र के गंगहेड़ी गाँव से नारनौल तक बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे से कई लोगों को फायदा होने वाला है।
पूरा हुआ सिक्स लाइन बाईपास का निर्माण
इस हाइवे को बनाने का काम लंबे समय से किया जा रहा है। वहीं अब 6 लेन के इस एक्सप्रेस वे का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इस एक्सप्रेस वे को आमजन के लिए भी शुरू कर दिया जाएगा। हालांकि अभी इसकी शुरुआत के लिए केंद्र सरकार और एनएचएआई की मंजूरी का इंतज़ार किया जा रहा है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
227 किमी लंबा होगा ये एक्सप्रेस वे
हरियाणा के 152 डी एक्सप्रेस वे को सपनों का एक्सप्रेस वे कहा जा रहा है और इस एक्सप्रेस वे का काम अब पूरा हो चुका है। कुरुक्षेत्र के गाँव से ये एक्सप्रेस वे शुरू होगा जो नारनौल के पास खत्म होगा। माना जा रहा है कि जुलाई महीने में ही इस एक्सप्रेस वे को शुरू किया जा सकता है। इसके लिए अभी एनएचएआई और केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतज़ार किया जा रहा है। इस हाइवे को 6 लेन का बनाया गया है।
आई है 9000 करोड़ की लागत
वहीं एक्सप्रेस वे को बनाने में 9 हजार करोड़ का खर्च भी आया है। ये एक्सप्रेस वे 227 किमी लंबा होने वाला है जो कई आधुनिक सुविधाओं से लेस होगा। यहाँ कई वर्ल्ड क्लास सुविधाएं उपलब्ध होने वाली हैं। सामान्य वाहन इस एक्सप्रेस वे पर 100 किमी प्रति घंटा तो वहीं भारी वाहन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलाए जा सकेंगे।
एक्सप्रेस वे पर बनाए गए हैं 14 एंट्री एक्ज़िट पॉइंट
इस एक्सप्रेस वे पर 14 एंट्री और एक्ज़िट पॉइंट भी बनाए गए हैं। वहीं एंट्री और एक्ज़िट पॉइंट पर ही यात्रियों को टोल देना होगा। इस एक्सप्रेस वे से नारनौल, रेवाड़ी और महेंद्रगढ़ के लोगों का चंडीगढ़ जाना आसान हो जाएगा। वहीं अंबाला, कैथल, करनाल और जींद के लिए भी दक्षिण हरियाणा में आना जाना आसान हो जाएगा। वहीं इस एक्सप्रेस वे के लिए 1033 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है जिस पर कोई असुविधा होने पर मदद ली जा सकती है।