नई दिल्ली: दिल्ली और हरियाणा से उत्तराखंड आना जाना महंगा हो गया है। रोडवेज ने इस रूट पर किराए में बढ़ोत्तरी कर दी है। इससे यात्रियों को अब टिकट लेने के लिए दामों को बढ़ाकर देना होगा। रोडवेज की इस नीति से लोगों की जेब पर भार बढ़ जाएगा। बताया गया है कि कावंड यात्रा की वजह से रोडवेज को यह निर्णय लेना पड़ा है। रूट डायवर्जन की वजह से रोडवेज को किराए में बढ़ोत्तरी करनी पड़ी है। दिल्ली से उत्तराखंड आने जाने के लिए अब बसों को हरियाणा के करनाल से होकर जाना पड़ रहा है। जिससे रूट में कई किलोमीटर बढ़ गए हैं और इसके चलते ही रोडवेज को भी अपने किराए में वृद्वि करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
बढ़ गया 40 किलोमीटर का रूट
बता दें कि कावंड यात्रा की वजह से रोडवेज की बसें पूरी तरह से भरकर चल रही हैं और दिल्ली और हरियाणा से बड़ी संख्या में लोग उत्तराखंड हरिद्वारा जा रहे हैं। इन दोनों राज्यों से कावंड लाने वाले लोगों की संख्या भी हजारों में है। इनकी संख्या को देखते हुए ही रूट में यह बदलाव किया गया है और बसों को करनाल से होकर उत्तराखंड के लिए निकाला जा रहा है। इससे रूट में करीब 40 किलोमीटर की बढ़त हो गई है। इस रूट के बढ़ जाने से रोडवेज को अपने किराए में इजाफा करना पड़ा है। बताया गया है कि इससे अब साधारण बसों के किराए में करीब 30 रुपए बढ़ाए गए हैं।
करनाल के रास्ते जा रही हैं बस
दिल्ली के अलावा हरियाणा के गुरूग्राम, फरीदाबाद ओर जयपुर से जाने वाली बसें भी पावटा साहिब करनाल के रास्ते होकर जा रही हैं। इसकी वजह से इस रूट में 40 किलोमीटर की बढ़ोत्तरी हो गई है। इस रूट में बदलाव होने का सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ा है। जिसकी वजह से बसों के किराए में यह वृद्वि की गई है। रोडवेज के अनुसार साधारण बसों का नया किराया तीस रुपए अधिक होगा
ये होगा नया किराया
पहले दिल्ली से 375 रुपए लगते थे ,जोकि अब बढक़र 405 रुपए कर दिया गया है। एसी जनरथ बस का किराया 525 रुपए से बढ़ाकर 604 रुपए हो गया है और वोल्वो बस में सफर करने वालों को अब 888 की बजाए 919 रुपए चुकाने होंगे। बताया गया है कि बसों में यह बढ़ोत्तरी तब तक लागू रहेगी, जब तक बसें लंबे रूट से होकर जा रही हैं। रूट डायवर्जन समाप्त होते ही सभी बसों का किराया पुराने रेटों से ही लिया जाएगा। फिलहाल हरिद्वार जाने वाले भक्तों की संख्या काफी अधिक है और लोग पावन नगरी से गंगाजल लाने के लिए वहां जा रहे हैं। महाशिवरात्रि के दिन भोले के भक्त हरिद्वार से लाए गंगाजल से भगवान शिव का अभिषेक करेंगे। यही वजह है कि इस धार्मिक पर्व के चलते दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य प्रदेशों से उत्तराखंड जाने वाले भक्तों की संख्या काफी अधिक हो गई है। इसलिए रोडवेज को फिलहाल अपने किराए में बढ़ोत्तरी करनी पड़ी है, जोकि इस पर्व के समाप्त होने के बाद पुन: कम कर दी जाएगी।