गुरुग्राम : भारत में नई नई तकनीकों का विकास किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी भारत में आधुनिक तकनीकों को बढ़ावा देने का है जिसके लिए अलग अलग राज्य की सरकारें भी काम कर रही हैं। आधुनिक तकनीकों के जरिये ही देश में रोजगार के अवसर पैदा करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं हाल ही में अब हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने आइकिया मिक्स्ड यूज्ड कमर्शियल प्रोजेक्ट का उदघाटन किया है।
सीएम के अनुसार इस प्रोजेक्ट के जरिये ही ग्राहकों की जरूरतों को पूरा किया जाएगा। गुरुग्राम में ही आइकिया का शुभारंभ हुआ है। कहा जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट के शुरू होने के बाद हजारों लोगों को रोजगार भी मिलने वाला है। वहीं देश के आर्थिक विकास में भी ये सहायक है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
3500 करोड़ का होगा निवेश
बीते मंगलवार को हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा को कर्म भूमि मानते हुए गुरुग्राम में आइकिया प्रोजेक्ट का शुभारंभ कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट से भारत के ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए विश्व स्तर पर लेजर और रिटेल का काम किया जा सकता है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश के इज़ ऑफ डूइंग बिज़नस को और भी ज्यादा प्रभावी बनाने के लिए ही सरकार ने इस फैसला किया है।
जानकारी के अनुसार गुरुग्राम के सेक्टर 47 में इस मिक्स्ड उपयोग वाले आइकिया प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाने वाला है। इसके लिए 3500 करोड़ का निवेश किया जाएगा। वहीं सीएम ने सहभागिता को भी अहम बताया है उनके मुताबिक मिल जुलकर काम करने से ही प्रदेश का आर्थिक विकास किया जा सकता है। इसके अलावा प्रदेश में तकनीक से जुड़े कई विकास कार्य किए जा रहे हैं।
इस प्रोजेक्ट से हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार
जानकारी के लिए बता दें कि इस प्रोजेक्ट से कई लोगों को रोजगार मिलने की बात भी समाने आई है। इंग्का सेंटर पर 3500 करोड़ का निवेश करने वाला है जिससे 2500-3000 लोगों