नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो को लगातार अपग्रेड करने पर काम किया जा रहा है। दिल्ली मेट्रो को समय समय पर अपग्रेड किया जाता रहता है जिससे लोगों को यात्रा का अच्छा अनुभव मिल सके। अब खबर आ रही है कि दिल्ली मेट्रो की स्पीड बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। हालांकि दिल्ली मेट्रो की गति एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ाई जाने वाली है।
135 की स्पीड से दौड़ेगी मेट्रो रेल
कहा जा रहा है कि इसकी प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। जल्द ही अब इस लाइन पर मेट्रो 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ना शुरू कर देगी। इस फिर तक पहुंचाने के लिए मेट्रो रेल को कई लेवल से गुजरना पड़ेगा. मगर स्पीड बढ़ते ही कई स्टेशनों पर 15 मिनट या इससे भी कम समय में सफर तय किया जा सकेगा। यात्रियों को भी इससे काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर बढ़ेगी स्पीड
दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर जल्द ही स्पीड बढ़ाने का काम किया जाने वाला है। इसके लिए प्रक्रिया को शुरू कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि एक वर्ष के अंदर इस कॉरिडोर पर मेट्रो 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने लगेगी। इससे यात्रियों के लिए कई जगहों पर जाना और एयरपोर्ट पहुंचना काफी आसान हो जाएगा। इस कॉरिडोर की लंबाई 22.7 किमी है।
इस लाइन पर यह है स्टेशन
इस लाइन पर नई दिल्ली, शिवाजी स्टेडियम, धौला कुआं, एरोसिटी, एयरपोर्ट टर्मिनल 3 और द्वारका सेक्टर 21 नाम से 6 स्टेशन हैं। अभी इस लाइन पर 90 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से मेट्रो चलाने की इजाजत है लेकिन औसतन 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ही मेट्रो को चलाया जाता है। लेकिन इस स्पीड को अब जल्द ही बढ़ाया जाने वाला है।
15 मिनट में पहुंचेंगे एयरपोर्ट
बता दें कि नई दिल्ली से एयरपोर्ट टर्मिनल 3 स्टेशन तक अभी 19 मिनट का समय लगता है लेकिन स्पीड बढ़ने के बाद ये सफर मात्र 15 मिनट में तय किया जा सकता है। चरणबद्ध तरीके से स्पीड को बढ़ाया जाने वाला है। इसके लिए ट्रैक के टेंशन क्लैंप बदलकर हाई फ्रिक्वेंसि क्लैंप लगाए जाएंगे। पहले गति को 100 किमी प्रति घंटा किया जाएगा फिर 110 और 120 किमी प्रति घंटे किया जाएगा। अगले महीने इस कॉरिडोर का सेक्टर 25 तक विस्तार भी होने वाला है।