नई दिल्ली : देश में निजीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है। कई बैंकों, कंपनियों और एयरलाइंस को भी निजी हाथों में सौंप दिया गया है। वहीं अब दिल्ली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दिल्ली में एक आलीशान 5 स्टार होटल है जिससे अशोक होटल के नाम से जाना जाता है। ये देश का पहला सरकारी 5 स्टार होटल है।
जी न्यूज की खबर के अनुसार ये सरकारी होटल बिकने की कगार पर आ गया है। सरकार होटल को ऑपरेट मेंटेन डेवलप मॉडल के तहत 60 साल के लिए पट्टे पर देने की योजना है। बता दें कि इस होटल का निर्माण भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू द्वारा कराया गया था। लेकिन अब इस होटल को बेचने की तैयारी चल रही है।
बेचा जाएगा देश का पहला सरकारी 5 स्टार होटल
जानकारी के अनुसार राजधानी के आलीशान और देश के पहले सरकारी 5 स्टार होटल को अब बेचने की तैयारी शुरू कर दी गई है। सरकार 60 साल के लिए इस होटल को पट्टे पर देने वाली है। वहीं पीपीपी मॉडल के तहत इस होटल की 6.3 एकड़ जमीन को भी कमर्शियल इस्तेमाल के लिए बेचा जाने वाला है। इस होटल को विकसित करने में 450 करोड़ का खर्च आने वाला है।
बताया जाता है कि इस होटल को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने 1960 में युनेस्को सम्मेलन के लिए बनवाया था। उस समय इस होटल को बनाने में 3 करोड़ रूपये खर्च हुए थे। उस समय देश में सोने की कीमत भी 90 रूपये तौला थी जो आज 52 हज़ार रूपये तौला हो चुकी है। ये होटल 11 एकड़ जमीन पर फैला हुआ है।
निजी हाथों में जाएगी इस होटल की कमान
एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस होटल की जगह पर अब लक्जरी अपार्टमेंट्स बनाए जाने वाले हैं। फिलहाल इस होटल में 550 कमरे, ऑफिस स्पेस, 25 हज़ार वर्ग फीट में 8 रेस्त्रां और 30 हज़ार वर्ग फीट में बैंक्वेट है। लेकिन अब सरकार इसे निजी हाथों में देना चाहती है और प्राइवेट पार्टनर ही इस होटल को ऑपरेट करने वाला है।