भिवानी : हरियाणा रोडवेज द्वारा कई रूटों पर बस चलाने का काम किया जा रहा है। वहीं यात्रियों की संख्या को देखते हुए अलग अलग रूट पर स्पेशन रोडवेज बसों को भी चलाया जा रहा है। वहीं भिवानी दिल्ली रूट पर भी कई यात्री रोजाना सफर करते हैं। ऐसे में यात्रियों की संख्या को देखते हुए ही अब हरियाणा रोडवेज की ओर से बड़ा फैसला किया गया है।
दिल्ली भिवानी रूट पर चलाई बस
बताया जा रहा है कि अब भिवानी दिल्ली रूट पर स्पेशल बस सेवा को शुरू किया जाने वाला है। इस बस से अब भिवानी से सीधे दिल्ली का सफर तय किया जा सकता है। इससे समय की बचत भी होने वाली है। ये बीच नॉन स्टॉप चलेगी और बीच में इसे कहीं भी नहीं रोका जाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
भिवानी से दिल्ली के बीच चलेगी स्पेशल रोडवेज बसें
हरियाणा से दिल्ली के सफर को आसान बनाने के लिए हरियाणा रोडवेज की ओर से बड़ा फैसला किया गया है। बताया जा रहा है कि हरियाणा के भिवानी से दिल्ली के ISBT तक सीधी बस सेवा को शुरू किया जा रहा है। ये बस भिवानी से चलने के बाद सीधा दिल्ली आईएसबीटी पर ही रुकेंगी। इन बसों से कम समय में ही इस रूट पर सफर तय किया जा सकेगा।
130 किलोमीटर है भिवानी से दिल्ली की दूरी
भिवानी से दिल्ली आईएसबीटी की दूरी 130 किमी है फिलहाल रोडवेज की बसों से इस रूट पर सफर करने में करीब साढ़े तीन से चार घंटे का समय लग जाता है लेकिन इन बसों से सफर करने पर करीब 1 घंटे की बचत हो सकेगी। हालांकि अभी इन बसों को ट्रायल के तौर पर ही चलाया जा रहा है इसके बाद अन्य रूटों पर भी इन बसों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा। इस रूट पर अभी भिवानी से दिल्ली तक करीब 850 यात्री सफर करते हैं और इन्हें इस फैसले से काफी लाभ मिलने वाला है।
इस रूट पर निकाली जाएंगी बसें
जानकारी के अनुसार ये स्पेशल बसें नॉन स्टॉप चलेंगी। बेशक बीच में यात्री कहीं के लिए भी चढ़े लेकिन बस को सिर्फ निर्धारित बस स्टैंड पर ही रोका जाएगा। बताया जा रहा है कि पहले बसें रोहतक और बहादुरगढ़ होती हुई जाती थी लेकिन अब ये स्पेशल बसें रोहतक से जाने के बजाए सीधे बहाली से सापली की तरह जाएंगी और बहादुरगढ़ बस स्टैंड की बजाए बाइपास से सीधे मुंडका निकाल जाएगी।