Delhi: हरियाणा में प्रतिभा की वाकई कोई कमी नहीं है। अब तक हरियाणा के लोग अलग अलग क्षेत्र में कमाल कर चुके हैं। शिक्षा, खेल आदि सभी क्षेत्रों में हरियाणा वालों का वाकई जवाब नहीं है। हरियाणा में ऐसे भी कई लोग हैं जो बिना उम्र की परवाह किए अपनी खास पहचान बना रहे हैं। ऐसे ही एक शख्स के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं।
हरियाणा के चरखी दादरी के रहने वाले एथलेटिक्स खिलाड़ी रामकिशन शर्मा आज हर किसी के लिए प्रेरणा बन चुके हैं। रामकिशन की उम्र 72 वर्ष की है लेकिन आज वे खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। हाल ही में एक और एथलेटिक्स प्रतियोगिता में रामकिशन ने अपने पोता पोती के साथ कई मेडल हासिल किए हैं। आइए जानते हैं
हरियाणा के दादा ने किया कमाल
हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले के रहने वाले बुजुर्ग एथलेटिक्स खिलाड़ी रामकिशन शर्मा आज खूब चर्चाओं में हैं। हाल ही में इंडियन एथलेटिक्स मीट द्वारा नॉर्थ जॉन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें रामकिशन ने अपने पोता पोती के साथ इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। वहीं सभी मिलकर इस प्रतियोगिता में कमाल कर चुके हैं।
रामकिशन ने अपने पोता पोती के साथ मिलकर 11 गोल्ड समेत 13 मेडल हासिल कर लिए हैं। उनका जज़्बा वाकई काबिल ए तारीफ है। अब आस पास के लोग भी उनकी जीत पर जश्न मना रहे हैं और उन्हें बधाई दे रहे हैं। ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी रामकिशन नेशनल और इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 150 से भी ज्यादा मेडल हासिल कर चुके हैं। हाल ही में हुई इस प्रतियोगिता में रामकिशन ने 60 मीटर, 100 मीटर, 200 मीटर और लॉन्ग जंप में पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक हासिल किया।
सरकार से मदद की लगाई गुहार
जानकारी के अनुसार इस प्रतियोगिता को हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश के बीच आयोजित किया गया था। कई बार रामकिशन हरियाणा का नाम रोशन कर चुके हैं। वहीं अब रामकिशन ने सरकार से खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए आर्थिक मदद की गुहार लगाई है ताकि उन्हें डाइट और खेल ट्रेनिंग से जुड़ी अच्छी सुविधा मिल सके और वे ऐसे ही कमाल कर सकें।