नई दिल्ली : जल्द ही नवरात्रि शुरू होने वाले हैं ऐसे में कई भक्ति माता के दर्शन के लिए वैष्णो देवी जाते हैं और अपनी मनोकामनाओं को पूरी करते हैं। हालांकि नवरात्रि के मौके पर काफी भीड़ भी हो जाती है और ट्रेनों में टिकट मिलना भी मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब रेलवे की ओर से माँ वैष्णो जे भक्तों को खास तोहफा दिया जा रहा है।
आसानी से कर पाएंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन
अब भक्त रेलवे की खास सुविधा से आसानी से माँ वैष्णो के दर्शन कर सकते हैं। इसके लिए रेलवे खास ट्रेन चलाने जा रहा है जिसमें पहले आओ पहले पाओ के आधार पर ही बुकिंग कराई जा सकती है। भक्तो के रहने और खाने पीने का जिम्मा भी रेलवे भी उठाने वाली है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
रेलवे ने माँ वैष्णो के भक्तों के लिए शुरू करेगा खास सेवा
नवरात्रि के मौके पर कई श्रद्धालु माँ वैष्णो के दर्शन के लिए वैष्णो देवी जाते हैं। हालांकि त्याहारों के सीजन में भीड़ काफी बढ़ जाती है जिससे लोगो को टिकर बुकिंग या रहने वीसी खाने पीने में काफी परेशानी भी होती है। इसलिए अब रेलवे भारत गौरव ट्रेन के तहत ही विशेष एसी ट्रेन संचालित की जाने वाली है। पैकेज पर ही भक्तों को माँ वैष्णो के दर्शन भी रेलवे की ओर से ही कराए जाने वाले हैं।
पैकेज में मिलेंगी सुविधाएं
इस पैकेज में सभी सुविधा मिलने वाली हैं। यात्रियों को रहने, खाने पीने जैसी सभी जरूरतों को रेलवे द्वारा ही पूरा किया जाएगा। ये पैकेज 4 नाइट और 5 डे के हिसाब से बनाया गया है। जिसमें 25 सितंबर से 29 सितंबर और 30 सितंबर से 4 सितंबर 2022 तक ट्रेन संचालित की जाएगी। दिल्ली सफदरजंग से ही इस ट्रेन में चढ़ा उतरा जा सकता है।
ये होगा इस यात्रा का किराया
इन ट्रेनों के ले बुकिंग को शुरू कर दिया गया है। अकेले यात्री के लिए पैकेज 17830 रु का रखा गया है। वहीं यदि कोई दो यात्री एक साथ यात्रा कर रहे हैं तो 14990 और तीन यात्री एक साथ सफर कर रहे हैं तो 12990 रु किराया तय किया गया है। इस ट्रेन की बुकिंग रेलवे की वेबसाइट से भी ऑनलाइन की जा सकती है।