Delhi: हरियाणा में भी सड़क मार्गों को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए कई हाइवे और एक्सप्रेस वे भी बनाए जा रहे हैं जिनकी खूब चर्चा हो रही है और इन निर्माणों से कई शहरों में आना जाना भी आसान हो गया है। अब खबर आ रही है कि हरियाणा के एक और ज़िले को नये हाइवे की सौगात मिलने वाली है। इस प्रोजेक्ट पर काम भी शुरू कर दिया गया है।
हरियाणा के चरखी दादरी ज़िले में ही एक और नया हाइवे बनाया जाने वाला है। इसके लिए सर्वे का काम भी शुरू करा दिया गया है जल्द ही इस हाइवे का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया जाएगा। इस हाइवे के बन जाने से कई शहरों में भी आना जाना आसान हो जाएगा आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा को मिलेगी नये हाइवे की सौगात
केंद्र और हरियाणा सरकार मिलकर हरियाणा में सड़क कनेक्टिविटी को मजबूत करने का काम कर रही है। इसी कड़ी में अब हरियाणा के चरखी दादरी में भी नया हाइवे बनाया जाने वाला है। झज्जर चरखी दादरी लोहारु तक सड़क का सर्वे भी कराया जा रहा है। एनएचएआई द्वारा ही इस सर्वे के काम को शुरू करवाया गया है। एनएचएआई के अनुसार इस प्रोजेक्ट पर दो अलग अलग विकल्पों पर काम किया जा रहा है।
इसमें झज्जर दादरी सड़क को चौड़ा किया जाना हैं वहीं इसी के साथ एक नई सड़क बनवाने के लिए सर्वे किया जाना है। झज्जर दादरी सड़क को चौड़ा करने के लिए डीपीआर तैयार करने का काम भी पूरा किया जा चुका है। इससे कई लोगों को फायदा भी मिलने वाला है। कई शहरो में आना जाना भी आसान हो जाएगा।
सड़क कम चौड़ी होने के कारण आती है परेशानी
कहा जा रहा है कि भिवानी महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह भी इस प्रोजेक्ट पर कई बार बैठक कर चुके हैं और आज उनकी मेहनत भी रंग लाई है। सर्वे का काम होते ही रिपोर्ट तैयार कर मुख्यालय भेज दी जाने वाली है। इस समय सड़क के कम चौड़ा होने से वाहनों को निकलने में काफी परेशानी आती है जिससे जाम की स्थिति भइयो पैदा हो जाती है।