Delhi: कहते हैं कि जब मन में कुछ करने का जुनून हो तो वाकई हर मुश्किल आसान लगने लगती है। आज हम आपको एक ऐसी ही आईएएस अधिकारी की कहानी बताने जा रहे हैं जिसने आज कई लोगों को प्रेरणा देने का काम किया है। इस अधिकारी का नाम सौम्या शर्मा हैं जो दिल्ली की रहने वाली हैं।
सौम्या ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा को पास किया है बल्कि उसमें 9वीं रैंक भी हासिल की है। वहीं मात्र 16 साल की उम्र में ही सौम्या ने सुनने की शक्ति को खो दिया था इसके बावजूद भी सौम्या ने हार नहीं मानी और अपना सपना पूरा किया।
छोटी उम्र में ही खो दी थी सुनने की शक्ति
सौम्या शर्मा दिल्ली की रहने वाली हैं। आज सौम्या एक आईएएस अधिकारी के तौर पर अपनी सेवाएँ दे रही हैं जिसके लिए सौम्या ने कड़ी मेहनत भी की है। शुरुआत से ही सौम्या पढ़ाई में काफी अच्छी थी। लेकिन सौम्या की जिंदगी में कई मुश्किल भी रही हैं। 16 साल की उम्र में ही सौम्या ने सुनने की शक्ति को खो दिया था लेकिन ऐसे में भी सौम्या ने हार नहीं मानी।
सौम्या ने नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी से ही एलएलबी की पढ़ाई को पूरा किया है और फाइनल ईयर में ही सौम्या ने यूपीएससी की तैयारी करना शुरू कर दिया था। हालांकि वे 90-95% सुनने की शक्ति खो चुकी हैं लेकिन वे हियरिंग बर्ड से सुनती हैं। 2017 में सौम्या ने यूपीएससी की परीक्षा को पास किया था।
पहले ही प्रयास में हासिल की 9वीं रैंक
आमतौर पर बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो इस परीक्षा को पास कर पाते हैं। लेकिन सौम्या ने कड़ी मेहनत से पहले ही प्रयास में न सिर्फ परीक्षा को पास किया बल्कि उसमें 9वीं रैंक भी हासिल की। बिना कोचिंग के ही सौम्या ने इस परीक्षा की तैयारी की। मेंस की परीक्षा से एक दिन पहले तो सौम्या को तेज बुखार भी था लेकिन सौम्या ने परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन किया।