चंडीगढ़ : हरियाणा में बच्चों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए कई अहम फैसले किए जा रहे हैं। सरकार की ओर से ही कई योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। अब हाल ही में हरियाणा के गोहाना में बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित हुआ जिसमें हरियाणा सरकार की ओर से ही कई बड़े एलान किए जा चुके हैं।
बाल्मीकि जयंती समारोह में पहुंचे सीएम संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत ही गोहाना में महर्षि वाल्मीकि जयंती के मौके पर राज्यस्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर शामिल हुए। इस दौरान ही सीएम ने कई बड़े एलान भी किए हैं जिनकी चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा में लाई जाएगी ज़ीरो ड्रॉपआउट पॉलिसी
हरियाणा में इस कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर ने काफी कुछ कहा है। इस दौरान सीएम ने कई बड़े एलान भी किए हैं। बताया जा रहा है कि प्रदेश में बच्चों की शिक्षा के लिए ज़ीरो ड्रॉपआउट पॉलिसी को भी लाया जाने वाला है। सीएम ने कहा है कि प्रदेश के जिन भी स्कूलो और कॉलेजो में हॉस्टल हैं उनमें अनुसूचित जाति या अन्य वंचित वर्ग के बच्चों को आरक्षण दिया जाने वाला है।
बाल्मीकि आश्रम के लिए दिए 25 करोड़ इसके अलावा वाल्मीकि आश्रम में समरसता भवन भी बनाया जाने वाला है जिसके लिए 25 करोड़ की राशि देने का एलान भी किया जा चुका है। वहीं सीएम ने ये भी कहा है कि सफाई से जुड़े काम के 50% ठेके भी अनुसूचित जाति के लोगों की समितियों को ही दिए जाने वाले हैं। वहीं नौकरी में ठेकेदारी को खत्म करने की बात भी कही गई है।
सीएम ने कई उपलब्धियों को भी किया उजागर
सीएम मनोहर लाल ने बताया है कि अंत्योदय उत्थान योजना के तहत अंतिम व्यक्ति तक भी लाभ पहुंचाने का काम किया जा रहा है। सीएम के अनुसार परिवार पहचान पत्र के माध्यम से ही लोगों को घर बैठे योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है। आयुष्मान भारत योजना के तहत भी लोगों को लाभ दिया जा रहा है। इसके अलावा भी प्रदेश में कई योजनाओं को चलाया जा रहा है।