चंडीगढ़ : हरियाणा में प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करने पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से कई नियम बनाए जा रहे हैं जिससे कई उद्योगों को भी लाभ हो रहा है। अब हाल ही में हरियाणा सरकार की ओर से एलान किया गया है कि जो भी उद्योग सीएनजी-पीएनजी का इस्तेमाल करते हैं उनका 50% वैट माफ कर दिया जाएगा।
2 साल तक मिलेगा योजना का लाभ
करीब 2 साल तक इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। बताया जा रहा है कि इस योजना से एनसीआर के इलाकों को काफी लाभ मिलने वाला है। छोटे उद्योगों को भी इस नियम से लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में उद्योगों के लिए आई खुशखबरी
हरियाणा में औद्योगिक इकाइयों को विशेष छूट दी जा रही है। हाल ही में सीएम मनोहर लाल की अध्यक्षता में स्टैंडिंग फाइनेंस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया था जिसमें फैसला किया गया है कि अब जो भी उद्योग डीजल से चलने वाले जेनेरेटर सेट के बजाय प्राकृतिक गैस का इस्तेमाल करेंगे उन्हें वैट में 50% की छूट मिलेगी।
सभी उद्योगों पर लागू होगी योजना
इस योजना को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम सहित सभी उद्योगों पर लागू कर दिया गया है। 2 साल तक उद्यमी इस सुविधा का लाभ ले सकते हैं। एनजीटी के आदेश के बाद डीजल से चलने वाले जेनेरेटर सेट पर बैन लगाया हुआ है।
इवी वाहनों पर भी दी जाएगी सब्सिडी
वहीं हरियाणा इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2022 के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माताओं कंपनियों को हर साल अलग अलग 165 करोड़ की सब्सिडी भी दी जाने वाली है। इवी नीति का उद्देश्य प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने का है। वहीं इससे नए विनिर्माण को भी प्रोत्साहन देने का काम किया जा सकता है।