गुरुग्राम : दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार अहम कदम उठाए जा रहे हैं। सरकार का उद्देश्य प्रदूषण को कम करने का है जिसके लिए सरकार कई अहम नियम भी बना रही है। सर्दियों में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा बढ़ जाता है इसलिए अब प्रशासन कई कदम उठा रहा है।
दिल्ली के बाद अब गुरुग्राम में भी पटाखों को चलाने पर बैन लगा दिया गया है। गुरुग्राम में पटाखों को जलाने, बिक्री करने और निर्माण करने पर प्रतिबंध है यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाई की जानी चाहिए।
गुरुग्राम में पटाखों पर लगाया गया बैन
बीते शुक्रवार को ही गुरुग्राम के ज़िला अधिकारी निशांत यादव ने पटाखों को लेकर आदेश जारी किया है। गुरुग्राम में पटाखों के निर्माण, बिक्री और जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। अब ज़िले में सिर्फ ग्रीन पटाखों को जलाने की ही अनुमति दी गई है। ये आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है और 31 जनवरी 2023 तक लागू रहने वाला है। सभी अधिकारियों को छापेमारी के आदेश भी दिए गए हैं। नियम उल्लंघन करने वालो के खिलाफ सख्त कार्यवाई होगी।
प्रदूषण रोकने के लिए लिया गया है फैसला
उपायुक्त ने आदेश में बताया है कि प्रदूषण को रोकने के लिए ये फैसला किया गया है। सर्दियों में प्रदूषण का स्तर काफी ज्यादा हो जाता है और पटाखों के कारण हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाते हैं। कुछ दिन दिल्ली में भी इसी तरह के आदेश जारी किए गए थे। दिल्ली में भी पटाखों के जलाने, बिक्री और निर्माण पर बैन लगाया गया है।