चंडीगढ़: हरियाणा के बस यात्रियों का सफर अब और भी आसान होने जा रहा है. राज्य परिवहन डिपो को जल्द ही 1275 नई बसों का तोहफा मिलने जा रहा है. इनमें ए.सी. और मिनी बसें भी शामिल हैं. हरियाणा हाई पावर परचेज कमेटी इस खरीद पर अपनी मोहर लगाने जा रही है. बसों को खरीदने के लिए टेंडर प्रक्रिया को भी पूरा किया जा चुका है.
इन बसों में 1 हजार सामान्य,150 एसी व 125 मिनी बसें होगी. रोडवेज ने इन बसों की खरीद के लिए कई कंपनियों से टेंडर मांगे थे. इन कंपनियों ने टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लिया और परिवहन विभाग की टेंडर प्रक्रिया में शामिल हुए. इन कंपनियों ने अपने रेट हरियाणा परिवहन विभाग को दे दिए, जिन पर निर्णय लिया जाना है. रेट फाइनल होते ही इन बसों को मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा परिवहन विभाग के बेड़े में शामिल करेंगे.
इसके साथ ही हरियाणा के अनेक डिपो एसी बसों से लेस हो जाएंगे और प्रदेश के यात्रियों का आवागमन बेहद ही सुलभ हो जाएगा.
प्रदूषण रहित होंगी सभी बसें
नई खरीदी जाने वाली सभी बसें bs6 मॉडल पर आधारित होंगी. जिन से नाम मात्र का ही प्रदूषण होगा तथा वातावरण भी बेहतर रहेगा. बता दें कि इससे पहले हरियाणा परिवहन के लिए 809 बसें खरीदी जा चुकी है. जिन पर बॉडी लगाने का काम तेजी से चल रहा है. गुरुग्राम में तैयार होने वाली इन बसों की सप्लाई राज्य भर के बस डिपो में की जा रही है. गुरुग्राम से सप्लाई होने वाली बसों को लंबे रूट पर चलाया जा रहा है. जिससे लोगों का सफर और भी बेहतर दिखाई देने लगा है. इसके बाद 1275 बसों को भी हरियाणा परिवहन के बेड़े में शामिल किया जा रहा है. इसके बाद अब हरियाणा परिवहन में बसों की संख्या 5000 से भी ज्यादा हो जाएगी.
हरियाणा परिवहन डिपो को मिलेगी इतनी बसें
हरियाणा के इन परिवहन डिपो को इस तरह से बसों का आवंटन किया जाएगा ताकि सभी लोगों को उसका फायदा मिल सके. इनमें मिनी, एयर कंडीशन और नॉर्मल बसें शामिल है.अंबाला को एयर कंडीशन सहित 64 बसें , भिवानी 50 , चंडीगढ़ 40, चरखी दादरी 40 ,दिल्ली 50, फरीदाबाद 75 , फतेहाबाद 57
गुरुग्राम 110, हिसार 10, झज्जर 80,जींद 80, कैथल 80, करनाल 80,कुरुक्षेत्र 90,
नारनौल 50,नूंह 20,
पलवल 45,
पंचकूला 10,पानीपत 10, रेवाड़ी 20, रोहतक 15,
सिरसा 84,सोनीपत 80 तथा यमुनानगर को 35 बसें मिलने वाली है. इस व्यवस्था के बाद हरियाणा परिवहन विभाग की सेवा में बहुत तेजी से विस्तार हो जाएगा. इन बसों को हरियाणा से देश भर में चलाया जाएगा. जिसके बाद यात्रियों का आवागमन सुगम हो जाएगा.