चंडीगढ़ : हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा के परिणाम जारी हो चुके हैं। कई युवाओं का जज बनने का सपना पूरा हो चुका है। वहीं पटियाला के अक्षय ने भी हरियाणा में जज बनने का सपना पूरा कर लिया है। इसके लिए अक्षय ने कड़ी मेहनत की है जिसके बाद ही अक्षय को ये सफलता मिल पाई है।
इस सफलता से खुश है पूरा परिवार
आज अक्षय का पूरा परिवार इस सफलता से बेहद खुश हैं। वहीं अक्षय ने इस सफलता को पाने के लिए कठोर तप किया है। अब अक्षय लोगों को न्याय दिलाने के लिए काम करना चाहते हैं। आइए जानते हैं अक्षय के इस कठिन सफर से जुड़ी खास बातें
अक्षय ने घंटों पढ़ाई कर हासिल की सफलता
अक्षय पटियाला के रहने वाले हैं। अक्षय ने लॉ की पढ़ाई के दौरान ही पटियाला ज़िला अदालत में ट्रेनिंग करनी शुरू कर दी थी और इसके बाद ही अक्षय ने जज बनने का फैसला किया। वहीं इसके लिए अक्षय ने जज की परीक्षा की तैयारी करना शुरू किया, वे दिल्ली में एक कमरे में रहकर तैयारी करते थे। अक्षय ने सफलता पाने के लिए रोजाना 14-14 घंटे पढ़ाई की है। वे 7 सालों तक परिवार और रिश्तेदारों के शुभ काम में भी शामिल नहीं हुए। अब उनका ये कठोर तप ही उनके काम आया है।
ये है अक्षय के जीवन का लक्ष्य
बताया जा रहा है कि अक्षय परिवार के पहले सदस्य हैं जिन्होंने न्यायिक सेवा में जगह बनाई है। इस सफर में अक्षय के परिवार ने भी उन्हें काफी सपोर्ट किया और उन्हें किसी भी तरह से डिस्टर्ब नहीं किया। अक्षय ने इस दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल भी नहीं किया और वे टीवी भी नहीं देखते थे। इस परीक्षा में अक्षय को 13 वां स्थान मिला है। वहीं अब अक्षय के जीवन का लक्ष्य आमजन को न्याय दिलाने का है।