चंडीगढ़ : हरियाणा में अब शिक्षक बनने का सपना पूरा होने वाला है। कई युवा है जो हरियाणा में शिक्षक बनने का सपना देख रहे हैं उनके लिए ये खबर बेहद खास होने वाली है। बीते दिनों ही 7 साल से रुकी शिक्षक भर्ती का रिजल्ट भी जारी किया गया है। जिससे युवाओं में खुशी का माहौल है ।
वहीं अब हरियाणा में शिक्षक बनने के इच्छुक युवाओं के लिए बंपर भर्ती भी निकाली गई है। हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा इन भर्तियों को किया जा रहा है। टीजीटी के पदों पर अलग अलग विषयों के शिक्षकों के लिए भर्तियों को निकाला गया है। आइए जानते हैं इन भर्तियों से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में टीजीटी के पदों पर आई भर्ती
हरियाणा कौशल रोजगार निगम द्वारा टीजीटी के 5000 पदों पर भर्तियों को निकाला गया है। जो भी उम्मीदवार इच्छुक हैं वे जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया को 6 अक्टूबर से शुरू कर दिया गया है वहीं 5 नवंबर 2022 को आवेदन की अंतिम तिथि तय की गई है। इसके उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
लेकिन शैक्षणिक योग्यता का नोटिफिकेशन
बता दें कि शैक्षणिक योग्यताओं के लिए नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। किसी भी वर्ग के उम्मीदवार को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना है। वहीं न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 42 वर्ष तय की है। टीजीटी मैथ्स, सोशल साइंस, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, होम साइंस, साइंस, फिजिकल एडुकेशन, आर्ट और म्यूजिक के पदों पर आवेदन मांगे गए हैं।
ऐसे किया जाएगा चयन
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं जिसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं फॉर्म भरने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट भी लें ताकि भविष्य में काम आ सके। इसके लिए पहले लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाएगा और इंटरव्यू के बाद ही चयन होगा।