चंडीगढ : हरियाणा में परिवहन सुविधाओं को बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। इसके लिए आमजन को कई सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं। अब बताया जा रहा है कि हरियाणा में ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों को बनाने का काम किया जाने वाला है। अलग अलग जिलों में इन ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों को बनाया जाने वाला है।
होगी वाहनों की फिटनेस जांच
इन टेस्टिंग स्टेशनों पर अब वाहनों के फिटनेस की जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने में करोड़ों का खर्च होने वाला है। मुख्य सचिव संजीव कौशल इस बारे में निर्देश जारी कर चुके हैं। आमजन को भी इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से काफी लाभ मिल पाएगा। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में बनाए जाएंगे ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन
हरियाणा में वाहनों की फिटनेस जांच के लिए 6 नए ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों को बनाया जाने वाला है। मुख्य सचिव संजीव कौशल ने भी इस बारे में परिवहन अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। ये ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशन हिसार, करनाल, फ़रीदाबाद, रेवाड़ी, गुरुग्राम और अंबाला में बनाए जाने वाले हैं जिस पर करीब 116 करोड़ रूपये का खर्च आने वाला है। मुख्य सचिव ने भी एक महीने के अंदर स्टेशनों के फाइनल प्रारूप को तैयार करने का निर्देश दिया है ताकि जल्द से जल्द इन स्टेशनों पर टेस्टिंग सुविधा को शुरू किया जा सके।
अभी रोहतक में है टेस्टिंग स्टेशन
दरअसल केंद्र सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2023 से भारी माल वाहक वाहनों और भारी यात्री वाहनों का फिटनेस टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है इसलिए हरियाणा में भी ऑटोमेटेड टेस्टिंग स्टेशनों को स्थापित किया जाने वाला है। इन स्टेशनों को पीपीपी मॉडल पर स्थापित किया जाएगा। इन स्टेशनो को 3 लेन, 4 लेन और 6 लेन में बनाया जाएगा। फिलहाल रोहतक में वाहन फिटनेस स्टेशन चलाया जा रहा है।