चंडीगढ़ : हरियाणा में आमजन को राहत देने का काम किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार की ओर से कई योजनाओं को भी लागू किया जा रहा है। अब हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल द्वारा छोटे व्यापारियों को राहत देने का काम किया गया है। प्रदेश में अब व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना को लागू कर दिया गया है।
हरियाणा में इस योजना का लाभ छोटे व्यापारियों को मिलने वाला है। इतना ही नहीं रेहड़ी मार्केट को भी पक्की करने का एलान किया गया है। राज्य के शहरों में अब रियायती दरों पर बूथ भी मिलने वाले हैं। कई लोगों को सीएम के इन एलान से काफी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं
हरियाणा में लागू हुई ये खास योजना
दरअसल कुछ दिन पहले ही हरियाणा के सीएम पंचकुला सेक्टर 9 में पहुंचे। यहाँ सीएम मनोहर लाल ने छोटे व्यापारी रेहड़ी बाज़ार पुनर्वास योजना का शुभारंभ भी किया था। वहीं इस दौरान ही प्रदेश में व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना को लागू किया गया है। इस योजना के तहत अब छोटे व्यापारियों को सामान्य दर पर आग, बाढ़ आदि से हुए नुकसान की भरपाई सरकार द्वारा की जाने वाली है। इस दौरान सीएम ने अंत्योदय मार्केट का भी शिलान्यास किया है। अब शहरों में रियायती दरों पर बूथ भी मिल जाएंगे।
रेहड़ी बाज़ारों को किया जाएगा पक्का
सीएम ने इस दौरान एलान किया था कि गुरुग्राम और फ़रीदाबाद समेत राज्य के सभी रेहड़ी बाज़ारों को पक्का किया जाएगा। इसके लिए पक्के बूथ बनाकर अलॉट किए जाने वाले हैं। हालांकि जीएसटी रजिस्ट्रेशन कराने के लिए व्यापारियों को कहा गया है। अब इस योजना से कई लोगों को लाभ मिलने वाला है।