फरीदाबाद : देश में अलग अलग हिस्सों से रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। जहां अब तक रेल कनेक्टिविटी नहीं मिल पाई थी वहाँ भी अब रेल सुविधाओं को दिया जा रहा है। वहीं अब फ़रीदाबाद से बिहार आने जाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है जो यात्रियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।
बताया जा रहा है कि फ़रीदाबाद से बिहार आने जाने वालों को अब सीधी ट्रेन की सुविधा मिल सकती है। इस पर काम किया जा रहा है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे आमजन को बिहार आना जाना काफी आसान हो जाएगा।
फ़रीदाबाद से सीधी मिल सकती है बिहार तक की रेल
फ़रीदाबाद से ज़्यादातर यात्री बिहार और पूर्वांचल का सफर तय करते हैं। हालांकि फ़रीदाबाद से बिहार के लिए सीधी ट्रेन सुविधा नहीं मिलती है। ऐसे में यात्रियों को मुश्किल का सामना करना पड़ता है और उन्हें पहले दिल्ली जाना पड़ता है जिसके बाद ही उन्हें बिहार के लिए ट्रेन मिल पाती है। लेकिन अब वापस से फ़रीदाबाद से बिहार के लिए सीधी ट्रेन सुविधा की उम्मीद बंधने लगी है। सरकार भी सीधी ट्रेन सुविधा के लिए हर संभव प्रयास कर रही है।
रेल मंत्री से मुलाक़ात करेंगे कृष्णपाल गुर्जर
बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाक़ात करने वाले हैं। फ़रीदाबाद के बिहार पूर्वांचल संगठनों की कोर कमेटी के सदस्यों ने राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को इस प्रोजेक्ट के लिए 1 हज़ार से अधिक हस्ताक्षर वाला ज्ञापन भी सौंपा है जिसे कृष्णपाल गुर्जर ने तुरंत रेल मंत्री को प्रेषित करने के निर्देश भी जारी कर दिए हैं।