Delhi: देश में रेलवे स्टेशनो का कायाकल्प करने का काम किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य भी देश के प्रमुख रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प कर उन पर विश्व स्तरीय सुविधाओं को देने का है जिसके लिए सरकार भी तेजी से तैयारी कर रही है। इसी कड़ी में हरियाणा के फ़रीदाबाद का रेलवे स्टेशन भी अपडेट किया जाने वाला है।
इस रेलवे स्टेशन को भी विश्व स्तरीय मॉडल पर ही अपडेट किया जाएगा। जल्द ही स्टेशन पर भी आधुनिक सुविधाओं का लाभ मिल पाएगा। इससे यात्रियों को भी काफी आसानी होने वाली है। करोड़ों की लागत से ही इस रेलवे स्टेशन को तैयार किया जाने वाला है। आइए जानते हैं इस रेलवे स्टेशन से जुड़ी अहम बातें
फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन का बदला जाएगा स्वरूप
हम जानते हैं कि फ़रीदाबाद रेलवे स्टेशन प्रमुख रेलवे स्टेशनों में से एक है। इस स्टेशन पर कई अहम ट्रेनें रुकती हैं। ऐसे में अब खबर आ रही है कि फ़रीदाबाद स्टेशन को भी नया बनाने का काम शुरू होने वाला है। इस स्टेशन को एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाने वाला है। जल्द ही स्टेशन विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस होने वाला है। स्टेशन पर एयरपोर्ट की तरह ही आगमन और प्रस्थान के लिए अलग अलग सुविधा मिलने वाली है।
वहीं स्टेशन पर दोनों ओर मल्टी लेवल पार्किंग बनाने का काम भी किया जाएगा। इसके अलावा स्टेशन पर बड़ा वेटिंग हॉल भी तैयार किया जाएगा जिसमें यात्रियों को कई सुविधाओं को भी दिया जाने वाला है। इस स्टेशन पर भी यात्रियों को फूड कोर्ट की सुविधा दी जाने वाली है।
करोड़ों की लागत से होगा इस स्टेशन का कायाकल्प
रिपोर्ट्स के मुताबिक इस स्टेशन का स्वरूप बदलने और इसे अपडेट करने में 262 करोड़ की राशि को खर्च किया जा रहा है। स्टेशन के परिसर में 12 मीटर चौड़े दो फुटओवर ब्रिज लगाने की खबर भी सामने आ रही है। ऐसे में भीड़ की स्थिति में भी यात्रियों को किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं इस स्टेशन को ग्रीन स्टेशन में भी तब्दील किया जाने वाला है।