भिवानी : हरियाणा को प्रतिभावान प्रदेश के तौर पर जाना जाता है। प्रदेश के युवा आज कई क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। हरियाणा की बेटियाँ भी अलग अलग क्षेत्र में न सिर्फ परिवार और प्रदेश का बल्कि पूरे देश का नाम रोशन कर रही हैं। आज ऐसी ही एक होनहार बेटी के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
इनका नाम जैस्मिन लंबोरिया है जो हरियाणा के भिवानी की रहने वाली हैं। जैस्मिन एक बॉक्सर हैं और बॉक्सिंग के क्षेत्र में कई बार कमाल कर चुकी हैं। वहीं अब हाल ही में जैस्मिन देश सेवा के लिए सेना में भी शामिल हो चुकी हैं। हर कोई जैस्मिन के जज़्बे को सलाम कर रहा है।
होमगार्ड की बेटी सेना में हुई शामिल
जैस्मिन हरियाणा के भिवानी के एक साधारण परिवार से आती हैं। जैस्मिन के पिता का नाम जयवीर हैं जिनके तीन बेटी और एक बेटा है। जैस्मिन दूसरे नंबर की बेटी हैं। अब जैस्मिन सेना में शामिल हो चुकी हैं। बॉक्सिंग के क्षेत्र में बेहतरीन उपलब्धियों को हासिल करने के बाद ही जैस्मिन को सेना में हवलदार के पद पर शामिल किया गया है। भारतीय सेना में जैस्मिन को पहले महिला बॉक्सर बताया जा रहा है।
जैस्मिन के पिता जयवीर होमगार्ड के तौर पर काम करते हैं। जयवीर ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया था कि होमगार्ड की नौकरी में कभी बुला लिया जाता है तो कभी घर पर ही बैठना पड़ता है ऐसे में उन्हें बच्चों की परवरिश की चिंता थी लेकिन बेटी ने बॉक्सिंग के क्षेत्र में जाने का फैसला किया। हालांकि पिता को चिंता भी थी लेकिन जयवीर ने सब बेटी पर छोड़ दिया और वही बेटी उनका नाम रोशन कर रही है।
दादा से प्रेरित होकर लिया सेना में जाने का फैसला
जैस्मिन के पिता जयवीर ने ही बताया है कि जैस्मिन के दादा चंद्रभान भी सेना में कैप्टन के पद से रिटायर हो चुके हैं और जैस्मिन ने दादा से प्रेरित होकर ही सेना में जाने का फैसला किया है। उपलब्धियों की बात करें तो जैस्मिन नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर कई मेडल जीत चुकी हैं। हाल ही में आयोजित राष्ट्रमंडल खेलों में भी जैस्मिन ने बॉक्सिंग में कांस्य पदक हासिल किया था।