हिसार : हरियाणा न्यायिक सेवा परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। अलग अलग ज़िले के परीक्षार्थियों ने इस परीक्षा में कमाल किया है और जज बनने का सपना भी पूरा कर लिया है। हिसार के भी 7 युवाओं ने इस परीक्षा परिणाम में अपनी जगह बनाई है। राजमिस्त्री के बेटे अमित जांगड़ा भी इस परीक्षा में चयनित हो चुके हैं और जज बन चुके हैं।
अमित पहले से ही पंचायत विभाग में एडीए के पद पर काम कर रहे हैं और अब जज बनकर अमित ने अपना सपना पूरा कर लिया है। हालांकि दूसरे प्रयास में अमित को ये सफलता हाथ लगी है। हिसार के कई अन्य युवाओं ने भी परीक्षा में बाज़ी मारी है।
हार्दिक और कर्णदीप ने भी हासिल की सफलता
हिसार के हार्दिक सचदेवा भी जज बनने की परीक्षा में पास हो चुके हैं। इस परीक्षा के लिए हार्दिक कोचिंग ले रहे थे और खास बात तो ये है कि हार्दिक ने पहले ही प्रयास में इस परीक्षा में सफलता को हासिल किया है। हिसार के कर्णदीप ने सेल्फ स्टडी के सहारे इस परीक्षा में सफलता हासिल कर ली है। कर्णदीप का चयन 2019 में एडीए के पद पर भी हुआ था।
लक्ष्य गर्ग ने भी पास की परीक्षा
हिसार की अग्रसेन कॉलोनी के रहने वाले लक्ष्य गर्ग ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल की है। दिल्ली में लक्ष्य ने कोचिंग की थी और पहले ही प्रयास में सफलता को हासिल कर चुके हैं। मनफुल नगर निवासी जिज्ञासा शर्मा ने भी पहली बार में ही इस परीक्षा को पास किया है।
इन युवाओं ने हासिल की सफलता
डिफेंस कॉलोनी के रहने वाले भुवनेश ने भी इस परीक्षा में छठा रैंक हासिल किया है। हालांकि दूसरे प्रयास में उन्हें ये सफलता मिल पाई है। पड़ाव क्षेत्र के रहने वाले दीपक यादव ने भी दिन रात मेहनत कर इस परीक्षा को पास कर लिया है।