नई दिल्ली : देश में दिवाली का त्यौहार अभी पास है। आने वाले कुछ ही दिनों में दीवाली की धूम मचने वाली है। हालांकि अलग अलग राज्यों में प्रदूषण बढ़ने के कारण पटाखों पर बैन लगाया जा रहा है। दिल्ली में भी पटाखों को बैन कर दिया गया है। वहीं अब हरियाणा वालों के लिए भी बड़ी खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है कि हरियाणा में भी अब पटाखों को बैन कर दिया गया है। हरियाणा में पटाखों पर नियम बना दिए गए हैं यदि कोई भी नियमो का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उस पर सख्त कार्यवाई भी की जा सकती है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
हरियाणा में पटाखों पर लगाया गया बैन
दरअसल हाल ही में हरियाणा राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने ही हरियाणा में पटाखों पर बैन लगा दिया गया है। इसके लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को भी आदेश दिए जा चुके हैं। हरियाणा में पूरी तरह से अब पटाखों के चलाने, खरीदने और बेचने पर बैन लगा दिया गया है। यदि कोई भी नियमों का उल्लंघन करता है तो सख्त कार्यवाई अमल में लाई जा सकती है। हालांकि पिछले साल दो घंटे के लिए पटाखों को चलाने की छूट दी गई थी लेकिन इस बार ऐसी कोई छूट नहीं दी गई है। हालांकि कहा जा रहा है कि ग्रीन पटाखों को चलाने की अनुमति होगी।
प्रदूषण के मद्देनजर लिया गया है ये फैसला
बताया जा रहा है कि अक्टूबर महीने से जनवरी तक प्रदूषण से प्रदेशों कि हालात काफी खराब हो जाती है। इसलिए अब अलग अलग राज्यों के द्वारा ये फैसला किया गया है। बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट और एनजीटी के फैसलों के मुताबिक ही ये निर्णय लिया है। हरियाणा , राजस्थान और उत्तरप्रदेश में पटाखों का कारोबार सबसे ज्यादा होता है। जहां हरियाणा में 500 करोड़ और राजस्थान में 1000 करोड़ का कारोबार है तो वहीं उत्तरप्रदेश में 2 हज़ार करोड़ का कारोबार होता है।