Delhi: सोशल मीडिया पर आज के समय में काफी कुछ वायरल होता ही रहता है। दर्शक भी इस कंटेंट को काफी पसंद करते हैं। वहीं सोशल मीडिया पर कपल्स भी अपनी कैमिस्ट्रि से जुड़ी कई वीडियोज़ अपलोड करते ही रहते हैं जिन्हें यूजर्स से भी खूब प्यार मिलता है। वहीं यदि वीडियोज़ में भारतीय और विदेशी कपल्स की कैमिस्ट्रि देखने को मिले तो उसे तो यूजर्स का और भी ज्यादा प्यार मिलता है।
ऐसा ही कुछ एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ये वीडियो हरियाणा का बताया जा रहा ही जिसमें विदेशी बहू का अलग अंदाज़ देखने को मिल रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विदेशी बहू अपने भारतीय पति के प्यार और परिवार के बीच ढल गई है।
विदेशी बहू सोशल मीडिया पर हुई वायरल
ऐसे कई लोग हैं जो विदेशों में जाकर शादी करते हैं और अपनी पत्नी के साथ भारत में ही रहते हैं। कुछ लोगों का मानना है कि विदेशी लोग भारत में सहज नहीं हो पाते हैं लेकिन हाल ही में वायरल वीडियो इस बात को गलत साबित कर रही है। भारत ऐसा देश है जो वाकई हर किसी को अपना बना लेता है। हरियाणा से वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे विदेशी बहू ने हरियाणा के तौर तरीकों को अपनाया है। वहीं वे वीडियो में काफी सहज भी नज़र आ रही हैं।
View this post on Instagram
घास का बोझा सिर पर लेकर चली विदेशी बहू
दरअसल वायरल वीडियो हरियाणा की है। हरियाणा के लवलीन ने ऑस्ट्रेलिया की कर्टनी से शादी की है। अब कर्टनी भी हरियाणा में ही रह रही हैं। वीडियो में कर्टनी एक घास के बोझा को बांधती हैं और उसे सिर पर उठाकर चलने लगती हैं। इस काम में कर्टनी का पति लवलीन भी उनका साथ दे रहा है। अब इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है और कर्टनी की खूब तारीफ भी हो रही है।