नई दिल्ली । उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा है कि हरियाणा ने पिछले कई वर्षों में एविएशन क्षेत्र को विकसित करने के लिए खासा जोर दिया है। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीतियों में भी एविएशन पर फोकस किया गया है और हरियाणा द्वारा अलग से एयरोस्पेस एंड डिफेंस पॉलिसी लेकर आने जैसे कई बड़े कदम उठाए गए है। वे नई दिल्ली में देश में बेहतर तरीके से कार्गो के विकास को लेकर फाउंडेशन फॉर एविएशन एंड सस्टेनेबल टूरिज्म द्वारा आयोजित सेमिनार के बाद पत्रकारों से रूबरू थे। इस सेमिनार में केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह भी मौजूद रहे।
हरियाणा में निवेश के लिए आमंत्रित किया
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सेमिनार में उनके द्वारा हरियाणा की ओर से बात रखी गई और निवेशकों को हरियाणा में निवेश के लिए आमंत्रित किया गया कि वे आकर हिसार एविएशन हब में निवेश करें। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके अलावा प्रदेश में निवेश के लिए दुबई दौरे के दौरान कई निवेशकों से मुलाकात की गई थी। उन्होंने कहा कि एविएशन और कार्गो ट्रांसपोर्टेशन क्षेत्र से जुड़े हुए लोग जैसे डीपी वर्ल्ड के चेयरमैन से सकारात्मक चर्चा हुई और उन्होंने इंडिया की ओर कदम बढ़ाने का वादा किया है। उपमुख्यमंत्री ने उम्मीद जताई कि डीपी वर्ल्ड हिसार एविएशन हब में सहयोगी के रूप में निवेश कर सकता है ।
दुबई दौरे के आएंगे बेहतर नतीजे
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सेमिनार और दुबई दौरे के एविएशन सेक्टर में कार्गो, डोर्न, एविएशन संबंधित कोर्स आदि के लिए बेहतर नतीजे आएंगे। उन्होंने कहा कि इंडिया में वापस निवेश करने वाले बहुत सारे उद्योगपतियों को न्योता दिया गया है। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि निवेशकों को 1080 एकड़ के ग्लोबल सिटी गुरुग्राम प्रोजेक्ट में हिस्सेदारी करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने निवेशकों से आग्रह किया कि वे इससे जुड़कर देश और प्रदेश की उन्नति एवं मॉर्डनाइज डेवलपमेंट में हरियाणा का हिस्सेदार बनकर आगे बढ़े। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इसके अलावा ग्लोबल मार्किट के लिए प्रदेश के युवाओं का स्किल बढ़ाने को लेकर कई कंपनियों से चर्चा की गई है। डिप्टी सीएम ने उम्मीद जताई कि इसके लिए विश्वकर्मा स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी से टाईअप करके आगे बढ़ा जाएगा।