नई दिल्ली : देश में अलग अलग एक्सप्रेस वे बनाने का काम किया जा रहा है। दिल्ली में भी कई एक्सप्रेस वे बन कर तैयार हो चुके हैं। वहीं दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भी कई हाइवे बनाकर तैयार किए जा चुके हैं जिससे कई राज्यों में आना जाना काफी आसान हो गया है।
आम जनता के लिए खोला जाएगा हाईवे
देश में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे को बनाने का काम चल रहा है। वहीं इस एक्सप्रेस वे के कुछ हिस्सों का काम अब जल्द ही पूरा होने वाला है जिन्हें आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। वहीं अब दिल्ली से जयपुर जाना भी आसान होने वाला है। आइए जानते हैं इस खबर से जुड़ी खास बातें
दिल्ली से जयपुर जाना होगा आसान
दिल्ली से जयपुर आने जाने में फिलहाल 4-5 घंटे का समय लग जाता है। लेकिन अब बहुत कम समय में ही दिल्ली से जयपुर का सफर किया जा सकेगा। दरअसल दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे का काम तेजी से चल रहा है। ऐसे में अब गुरुग्राम के अलीपुर से राजस्थान के दौसा तक के हिस्से का काम लगभग पूरा हो चुका है जिसे अब जल्द ही आम जनता के लिए खोला जाने वाला है। हालांकि कई बार इस हिस्से की डेडलाइन को बढ़ाया गया है। लेकिन अब खबर है कि गुरुग्राम से दौसा रूट का स्ट्रेच तैयार हो चुका है।
इस महीने आमजन के लिए खुल जाएगा ये हिस्सा
बताया जा रहा है कि इस हिस्से के खुल जाने के बाद दिल्ली से जयपुर आने जाने में मात्र 2 घंटे का समय लगेगा। कहा जा रहा है कि नवंबर में इस हिस्से को शुरू कर दिया जाएगा। अगले महीने से इस हिस्से पर वाहन दौड़ते हुए नज़र आने वाले हैं। इस हाइवे पर सफर करके यात्री दौसा में एक्सप्रेस वे से नीचे उतरकर 40 किमी लंबे चार लेन हाइवे पर चढ़कर जयपुर पहुँच सकते हैं।