चंडीगढ़ : आज के समय में हर कोई ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहता है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी करता है। लाखों रूपये कमाने का सपना भी हर किसी का होता है। यदि आप भी ऐसा सपना देखा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है क्योंकि एक आइडिया से आप लाखों रूपये कमा सकते हैं।
हाल ही में चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा ही अच्छी ख़ासी कमाई करने का सुनहरा अवसर हरियाणा वालो को दिया जा रहा है। दरअसल यूनिवर्सिटी में स्थापित एबिक सेंटर ने स्टूडेंट्स, उद्यमी और किसानों से बिज़नस आइडिया मांगे हैं जिसके लिए उन्हें अच्छी ख़ासी राशि भी दी जा रही है।
एक आइडिया के लिए मिलेंगे 25 लाख
दरअसल चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में स्थापित एबिक सेंटर ने स्टूडेंट्स, किसानों और उद्यमी से बिज़नस के आइडिया मांगे हैं जिससे उन्हें कृषि व्यवसायी बनाया जा सके। इस सेंटर के माध्यम से बेरोजगार युवा, किसान, उद्यमी मार्केटिंग, नेटवर्किंग, पेटेंट और तकनीक से जुड़े कई फील्ड में प्रशिक्षण लेकर अपने स्टार्टअप को आगे ले जा सकते हैं। आवेदन करने वालों को 25 लाख की ग्रांट व दो महीने का प्रशिक्षण दिया जाने वाला है। आधिकारिक वेबसाइट पर 31 अक्टूबर तक आवेदन किया जा सकता है।
आवेदन करने के लिए ये हैं जरूरी बातें
आवेदन की प्रक्रिया को निशुल्क रखा गया है। वहीं आवेदनकर्ता भी हरियाणा या निकटवर्ती राज्य का निवासी होना चाहिए। वहीं आइडिया बागवानी पशुपालन, मत्स्य पालन, सुक्ष्म सिंचाई, एंग्री बॉयोटैक, कटाई व कढ़ाई के बाद की प्रक्रिया, सूक्ष्म सिंचाई, खेती मशीनीकरण आदि से ही जुड़ा हो सकता है। इससे कई युवाओं को काफी लाभ मिलने वाला है।