Delhi: हरियाणा के युवाओं को दशहरे के मौके पर खासा तोहफा दिया गया है। लंबे सालों से युवा जिस खुशखबरी का इंतज़ार कर रहे थे वे अब आ चुकी है। दरअसल हरियाणा में टीजीटी अंग्रेजी की भर्तियों पर विवाद चल रहा था और बीते 7 सालों से इस पर कोई भी फैसला नहीं आया था। लेकिन अब पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने इस पर आदेश जारी कर दिए हैं।
कोर्ट के आदेशों के बाद ही हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस परीक्षा के परिणाम भी जारी किए हैं। ऐसे में युवाओं में भी खुशी की लहर है। 7 सालों से ये भर्ती अटकी हुई थी लेकिन अब इनका परिणाम सामने आ चुका है। आइए जानते हैं
हरियाणा के युवाओं के लिए खास रहा दशहरा
हरियाणा टीजीटी अंग्रेजी के शिक्षकों के पदों पर आवेदन करने वाले युवाओं को दशहरा पर तोहफा मिला है। दरअसल 7 सालों से इन पदों पर भर्ती अटकी हुई थी लेकिन अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश के बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने भी इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। 699 भर्तियों के रिजल्ट को जारी किया गया है जबकि मेवात कैडर के 336 पदों का रिजल्ट पहले ही सामने आ चुका है।
एचएसएससी के चेयरमैन भोपाल सिंह खादरी ने बताया है कि अब जल्द ही 1035 शिक्षकों को जल्द ही जॉइन भी कराया जाने वाला है। ये भर्ती प्रक्रिया 2015 में शुरू की गई लेकिन विवादों के कारण 7 साल बाद इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया गया है। युवा भी इस परिणाम का 7 साल से इंतज़ार कर रहे थे। जानकारी के लिए बता दें कि आदमपुर उपचुनाव की अधिसूचना आने के तीन दिन पहले ही इस रिजल्ट को घोषित किया गया है।
ये था पूरा मामला
दरअसल 2015 में टीजीटी अंग्रेजी के लिए 1035 पदों के लिए आवेदन मांगे गए थे। योग्यता के तौर पर बीए में इंग्लिश इलेक्टिव होना भी जरूरी था। लेकिन जब परिणाम सामने आए तो पता चला कि इंग्लिश कंपलसरी वाले बच्चों ने भी परीक्षा दी है इसलिए इंग्लिश इलेक्टिव वाले बच्चों ने इसके खिलाफ आवाज़ उठाई। लेकिन हाईकोर्ट ने दोनों योग्यताओं को बराबर पाया और भर्ती पूरा करने के निर्देश दिए।