गुरुग्राम : हरियाणा के गुरुग्राम में ट्रैफिक नियमों का पालन कराने पर ज़ोर दिया जा रहा है। इसके लिए साइबर सिटी में कई नियम भी बना दिए गए हैं और इन नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्यवाई की जा रही हैं। वहीं पिछले 8 महीनों का आंकड़ा भी सामने आया है जिसमे गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने करोड़ों में जुर्माना वसूला है।
हाल ही में जनवरी 2022 से लेकर अगस्त 2022 तक का डाटा सामने आया है जिसमें बताया गया है कि गुरुग्राम में 8 लाख से ज्यादा वाहनों का चालान किया गया है और इससे 8 करोड़ का जुर्माना भी वसूला गया है। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने वसूला 8 करोड़ का जुर्माना
गुरुग्राम में यातायात नियमों का पालन नहीं करने वालों पर सख्ती बरती जा रही है। इसके लिए गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। जनवरी से लेकर अगस्त तक गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 8 लाख से भी ज्यादा वाहनों के चालान किए हैं। जानकारी के अनुसार कुल 8 लाख 39 हज़ार 454 वाहनों के चालान किए गए हैं जिसमें से 29 हज़ार से ज्यादा चालान उन लोगों के हैं जिन्हें गलत दिशा में गाड़ी चलाते हुए पकड़ा गया है। इन चालानों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है।
वहीं इन चालानों से गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने 8 करोड़ 81 लाख से भी ज्यादा का जुर्माना वसूला है। गुरुग्राम में जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं जिनसे सभी जगहों की निगरानी की जा रही है और नियम उल्लंघन करने वालों को ऑनलाइन चालान भी भेजे जा रहे हैं।
आम जनता से की गई है अपील
वहीं गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे सड़कों पर नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस को दें। यदि कोई भी सड़कों पर यातायात नियमों को तोड़ता है तो आम नागरिक भी उसकी समय और जगह के साथ वीडियो बनाकर गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस के ट्विटर हैंडल पर भेज सकते हैं।