चंडीगढ़ : हरियाणा में सामान्य पात्रता परीक्षा का आयोजन होने वाला है। इसके लिए सरकार द्वारा ख़ासी तैयारी की जा रही हैं। परीक्षा केंद्रों को फाइनल किया जा चुका है और अब लाखों परीक्षार्थियों को परीक्षा होने का इंतज़ार है। लंबे समय के बाद इस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। 11 लाख से ज्यादा उम्मीदवार इस परीक्षा को देने वाले हैं।
ऐसे में सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को खास सुविधा दी जा रही है जिससे उम्मीदवारों को काफी लाभ मिलने वाला है। हाल ही में हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने जानकारी दी है कि परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों को रहने और परिवहन की फ्री सुविधा दी जाने वाली है।
CET परीक्षार्थियों के लिए खास इंतेजाम
हरियाणा सामान्य पात्रता परीक्षा की सरकार ने भी तैयारी कर ली है। इस परीक्षा को सुचारु तरीके से कराने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। चंडीगढ़ समेत हरियाणा के 17 जिलों में इस परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों को बनाया गया है। ऐसे में दूर दूर से परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए आने वाले हैं और इसलिए सरकार ने एलान किया है कि परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों और उनके साथ आए परिजन को फ्री रहने और परिवहन की सुविधा मुहैया कराई जाने वाली है। इससे परीक्षार्थियों को भी किसी तरह की समस्या नहीं आएगी।
इस दिन होने वाली है परीक्षा
बता दें कि इस परीक्षा का आयोजन 5 और 6 नवंबर को होने वाला है। परीक्षा दो पालियों में कराई जाने वाली है। सुबह 10 बजे से 11.45 और शाम 3 बजे से 4.45 तक दो शिफ्ट्स में परीक्षा होगी। वहीं 7 नवंबर रिजर्व डे रखा गया है कि यदि तय समय पर किसी कारण से परीक्षा नहीं हो पाती है तो परीक्षा 7 नवंबर को कराई जाएगी।