Delhi: देश में अब जल्द ही लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। वहीं हरियाणा में भी विधानसभा चुनाव का माहौल बना हुआ है और जल्द ही इन चुनावों का आयोजन भी होने वाला है। ऐसे में हरियाणा सरकार भी हरकत में आ गई है। हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है जिसमें बताया जा रहा है कि हरियाणा सरकार द्वारा नया हेलिकॉप्टर खरीदा जाने वाला है।
ये हेलिकॉप्टर बेहद ही खास होने वाला है जो जर्मनी से लाया जाएगा। इस हेलिकॉप्टर को जर्मनी से करोड़ों रुपये में खरीदा जा रहा है। हालांकि पहले सरकार को नया हेलिकॉप्टर खरीदने की मंजूरी नहीं दी गई थी लेकिन अब सरकार ने इस हेलिकॉप्टर को लाने के लिए मंजूरी भी हासिल कर ली है। आइए जानते हैं
हरियाणा सरकार खरीदने वाली है नया हेलिकॉप्टर
हरियाणा सरकार द्वारा नया हेलिकॉप्टर खरीदने का काम किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सरकार कि इस हेलिकॉप्टर खरीद को हाईलेवल परचेज़ कमेटी कि मंजूरी भी मिल चुकी है और जल्द ही हरियाणा सरकार नया हेलिकॉप्टर खरीद लेगी। इस हेलिकॉप्टर को जर्मनी से लाया जाने वाला है जिसकी कीमत 105 करोड़ बताई जा रही है। हालांकि इस खरीद पर पहले वित्त विभाग ने रोक लगा दी थी जिसके बाद ये मामला भी रुक गया था लेकिन अब सरकार ने वापस इसे लेकर काम शुरू किया और उन्हें मंजूरी मिल चुकी है।
जानिए क्या है नया हेलिकॉप्टर खरीदने की वजह
हरियाणा सरकार ने नया हेलिकॉप्टर खरीदने की वजह भी बताई है। हरियाणा सरकार के अनुसार 2008 का हेलिकॉप्टर अब पुराना हो चुका है जिसके रखरखाव पर भी काफी खर्चा हो रहा है इसलिए नया हेलिकॉप्टर खरीदा जा रहा है। जानकारी के अनुसार हरियाणा और पंजाब सरकार दोनों ही इसए एक ही हेलिकॉप्टर को जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल करती हैं। खबरों के मुताबिक अब डील भी फाइनल हो चुकी है और 15 महीनों में इस हेलिकॉप्टर की डिलीवरी का अनुमान भी लगाया जा रहा है।