Delhi: हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं के लिए भी कई अहम फैसले लिए जा रहे हैं। सरकार का दावा है कि सरकार का उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को बेहतर रोजगार दिलाने का है जिसके लिए सरकार द्वारा काम भी किया जा रहा है। हाल ही में खबर आई है कि सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी एलान किया है अब प्रदेश के युवाओं को विदेशों में रोजगार के लिए भेजा जाने वाला है।
इसके लिए युवाओं को हरियाणा में ही स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी और इसके बाद प्रदेश की ओवरसीज़ प्लेसमेंट सेल द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए विदेश भेजने का काम किया जाएगा। इससे युवाओं को भी अच्छा रोजगार मिल सकेगा। वहीं सरकार फर्जी पासपोर्ट के सहारे विदेश जाने वालों पर भी शिकंजा कसने वाली है।
युवाओं को विदेशों में रोजगार दिलाएगी हरियाणा सरकार
हरियाणा सरकार द्वारा प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिलाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा खास योजना को भी शुरू किया गया है जिसमें प्रदेश के युवाओ को स्किल ट्रेनिंग देकर विदेशों में रोजगार दिलाया जाएगा। विश्वकर्मा यूनिवर्सिटी पलवल में ही युवाओं को स्किल ट्रेनिंग देने का काम किया जाएगा जिसके बाद उन्हें प्रदेश की प्लेसमेंट सेल द्वारा ही विदेशो में रोजगार भी दिलाया जाएगा। वहीं सरकार द्वारा अब फर्जी पासपोर्ट के आधार पर विदेशों में जाने वालों पर ही शिकंजा कसा जाने वाला है।
हरियाणा सरकार ने बताई अपनी उपलब्धि
हरियाणा सरकार को 8 साला पूरे हो चुके हैं और इस मौके पर सीएम मनोहर लाल ने भी सरकार की कई उपलब्धियों को बताया है। सीएम के मुताबिक सरकार द्वारा प्रदेश में अलग अलग वर्ग के लिए कई योजनाओं को भी चलाया जा रहा है। वहीं सीएम ने बताया है कि सरकार ने सरकारी नौकरियों में भ्रष्टाचार करने वाले कई लोगों को भी गिरफ्तार किया है।