Delhi: हरियाणा में कई विकास कार्यों को किया जा रहा है। हरियाणा में रेल सुविधाओं को भी बेहतर बनाने का काम किया जा रहा है। वहीं हरियाणा में हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर की योजना पर भी काम किया जा रहा है। बीते वीरवार को ही गृहमंत्री अमित शाह इस कॉरिडोर का शिलान्यास कर चुके हैं।
जानकारी के अनुसार ये कॉरिडोर बेहद ही खास होने वाला है। जल्द ही अब इसके लिए जमीन अधिग्रहण का काम पूरा किया जाएगा और आने वाले कुछ ही सालों में इस कॉरिडोर को बनाकर तैयार किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस कॉरिडोर के बन जाने से विकास को भी नई रफ्तार मिलने वाली है। आइए जानते हैं
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का शुरू हुआ काम
हरियाणा ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का गृह मंत्री अमित शाह उद्घाटन कर चुके हैं। अब राजस्व विभाग की ओर से जमीन अधिग्रहण का काम भी शुरू कर दिया गया है। अगले महीने नवंबर के पहले सप्ताह में अवार्ड सुनाने की तैयारी भी की जा रही है। बताया जा रहा है कि इस कॉरिडोर के लिए ज़िले के 18 गांवों की 94 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण किया जाने वाला है। किसानों को मुआवजा देने के बाद रेल लाइन बिछाने का काम भी शुरू कर दिया जाएगा। ये कॉरिडोर 121.7 किमी लंबा बताया जा रहा है जिसे बनाने में करीब 5617 करोड़ का खर्च आने वाला है।
इन जिलों को मिलने वाला है लाभ
इस कॉरिडोर के बन जाने के बाद गुरुग्राम, झज्जर, नुंह, सोनीपत और पलवल को काफी लाभ मिलने वाला है। ये रेलवे लाइन पलवल से हरसाना कलां तक बिछाई जाने वाली है। इससे कई यात्रियों को तो आसानी होगी ही साथ ही रोजाना 5 करोड़ टन माल ढोने में भी आसानी हो जाएगी। खबर है कि हरसाना कलां को जंक्शन बनाया जाने वाला है। इस परियोजना को आने वाले 5 सालों में पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।