हिसार : हरियाणा में अलग अलग क्षेत्र में विकास करने का काम किया जा रहा है। इसके लिए कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। हिसार में भी एविएशन हब का काम किया जा रहा है। अब कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि हिसार में एविएशन हब को 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा।
इसके बाद ही एयरपोर्ट से 11 प्रमुख शहरों के लिए उड़ानों को शुरू कर दिया जाएगा। वहीं गुरुग्राम में भी हेलीहब बनाने का काम किया जाना है जिसके लिए केंद्र सरकार भी सहयोग करने वाली है। इससे कई आमजन को भी लाभ मिलने वाला है। आइए जानते हैं खबर को विस्तार से
हरियाणा से इन शहरों के लिए मिलेगी फ्लाइट सुविधा
हिसार में एविएशन हब का काम किया जा रहा है जिसे अगले साल 2023 तक शुरू कर दिया जाएगा। इसके बाद एयरपोर्ट से उड़ानों को शुरू किया जाएगा। हरियाणा से 7 राज्यों और 11 शहरों के लिए उड़ान मिलना शुरू हो जाएगा। ये फ्लाइट सुविधा, अमृतसर, जालंधर, श्रीनगर, जम्मू, जयपुर, इंदौर, अहमदाबाद, आगरा, वाराणसी, देहरादून तथा बिहार के लिए मिलने वाली है। हरियाणा सरकार को उम्मीद है कि इससे राज्य के धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलने वाला है। इन शहरों के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा मिलने वाली है। वहीं ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी सेंटर खोलने की भी तैयारी की जा रही है।
गुरुग्राम में हेलीहब के लिए किया जा रहा है काम
गुरुग्राम में हेलीहब बनाने की खबर भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इसके लिए केंद्र सरकार से भी सहयोग मांगा गया है और राज्य सरकार को भी उम्मीद है कि इसके लिए जल्द ही मंजूरी मिल जाएगी। सेना के कर्मचारियों और अधिकारियों को भी एविएशन हब से काफी सुविधाएं मिलने वाली हैं। वहीं हेलीहब के लिए हरियाणा सरकार 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करा चुकी है।