चंडीगढ़ : हरियाणा में युवा नौकरियों का इंतज़ार कर रहे हैं। यदि आप भी बेरोजगार हैं तो आपके लिए ये खबर बेहद खास हो सकती है। बताया जा रहा है कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम के द्वारा ड्राइवरों के पद पर भर्ती निकाली गई है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन के इच्छुक हैं वे जल्द आवेदन कर सकते हैं।
योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर ड्राइवर के पद पर नौकरी ले सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि करीब है इसलिए जल्द ही इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं। इस खबर में आपको इस भर्ती से जुड़ी कुछ अहम जानकारी भी मिलने वाली है आइए जानते हैं
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये हो रही भर्ती
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के जरिये ड्राइवर के पदों पर भर्ती की जा रही है। हालांकि कितनी भर्तियाँ निकाली गई हैं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं दी गई है लेकिन आवेदन के लिए अधिसूचना को जारी कर दिया गया है। आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2022 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 4 नवंबर 2022 तय की गई है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10 वीं पास होना जरूरी है साथ ही आवेदक के पास एचएमवी और एलएमवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए। ये लाइसेंस कम से कम 5 वर्ष पुराना होना चाहिए। न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गई है।
इस तरह किया जाएगा चयन
आवेदन के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना है। वहीं ऑनलाइन इन पदों के लिए आवेदन करना होगा। पोर्टल पर आवेदन करते वक्त आवश्यक जानकारी के साथ आवश्यक दस्तावेज़ भी अपडेट करने होंगे। मेरिट लिस्ट और अनुभव के आधार पर ही इन पदों के लिए चयन किया जाने वाला है।