नई दिल्ली: इस समय देश में त्यौहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान लोगों का इधर उधर आना जाना लगा रहता है। जो लोग घर से दूर हैं वे भी त्यौहारों को मनाने के लिए अपने घरों को जाते हैं। इसलिए ट्रेनों पर भी ज्यादा लोड रहता है। ऐसा ही कुछ हाल फिलहाल देखने को मिल रहा है।
भर चुकी है लंबे रूट की ट्रेनें
दरअसल लंबे रूटों की ट्रेन अब भर चुकी हैं। लेकिन इन रूटों पर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं जो अभी खाली हैं। इसलिए अब इन ट्रेनों में कन्फ़र्म टिकट मिल रही है। इतना ही नहीं अब रेलवे के द्वारा लंबे रूटों की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी लगाए जाने वाले हैं।
इन ट्रेनों में खाली मिल रही है सीट
हाल ही में रेलवे ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि लंबे रूटों की ट्रेन अब पूरी तरह से भर चुकी हैं लेकिन इन रूटों पर स्पेशल ट्रेन भी चल रही हैं जिनमें सीट खाली हैं। अंबाला के मंडल वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधन हरी मोहन ने बताया है कि आरक्षण केंद्र में कर्मचारियों को कहा गया है कि वे लंबे रूटों पर चलने वाली ट्रेनों के बारे में यात्रियों को बताएं। ट्रेन नंबर 01633 नई दिल्ली-ऊधमपुर में 12,16,19,21,23 और 30 अक्टूबर को सीट खाली है। वहीं 01634 में 6,13, 15,17,20,22,24 27,29, और 31 अक्टूबर को सीट खाली है।
01656 चंडीगढ़-गोरखपुर में 27 अक्टूबर को, 01654 में 9,16,23,30 अक्टूबर को सीट खाली हैं। 01653 वाराणसी कटरा में भी 11,18 और 25 अक्टूबर को सीट खाली हैं। 01671 आनंदविहार-ऊधमपुर में 6,10, 13,17,20,22,24,27 और 31 अक्टूबर को सीट खाली है। इसके अलावा भी कई स्पेशल ट्रेनों में सीट खाली है।
इन ट्रेनों में लगाए जाएंगे अतिरिक्त कोच
कहा जा रहा है कि करीब दो महीने के लिए ही लंबे रूट की ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने वाले हैं। ट्रेन नंबर 20847/20848 दुर्ग-ऊधमपुर-दुर्ग में भी अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे। वहीं 18237/18238 कोरबा-अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस में भी एक अतिरिक्त कोच लगाया जाने वाला है।