Delhi: शायद ही कोई होगा जो आज के समय में धनवान नहीं बनना चाहता होगा। हर किसी का सपना होता है कि वे भी करोड़पति बने। इसके लिए कई लोग लगातार मेहनत भी करते हैं लेकिन उन्हें सही सलाह नहीं मिल पाती है। लेकिन यदि आप भी करोड़पति बनने की इच्छा रखते हैं तो ये खबर आपके लिए भी बेहद खास होने वाली हैं।
आज हम आपको एक खास बिज़नस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे करने के बाद आप भी करोड़पति बन सकते हैं। ये बिज़नस सुपारी का है। ज़्यादातर सुपारी का उत्पादन भारत में ही होता है इसलिए सुपारी की खेती कर अच्छी ख़ासी कमाई की जा सकती है।
सुपारी की खेती में नहीं है प्रतियोगिता
बताया जा रहा है कि सुपारी की खेती इस समय कमाई का अच्छा जरिया बन गई है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि 50% सुपारी का उत्पादन भारत में ही किया जाता है और इसमें ज्यादा प्रतियोगिता भी नहीं है। सुपारी का इस्तेमाल धार्मिक कार्यों के साथ साथ पान में भी किया जाता है। सुपारी के पेड़ भी नारियल के पेड़ों की तरह 50-60 फीट लंबे होते हैं। नर्सरी तकनीक से सुपारी की खेती की जा सकती है। वैसे तो किसी भी मिट्टी में इसका उत्पादन किया जा सकता है लेकिन दोमट मिट्टी इसके लिए सबसे अच्छी होती है।
सालों साल कर सकते हैं अच्छी ख़ासी कमाई
जानकारी के अनुसार 7-8 सालों में पेड़ों में फल आना भी शुरू हो जाता है जिससे अच्छी ख़ासी कमाई हो जाती है। सालों साल इससे लाखों करोड़ों में कमाई की जा सकती है। जुलाई का महीना सुपारी की खेती के लिए सबसे उचित बताया जाता है। वहीं सुपारी भी बाज़ार में 400-700रु किलों के हिसाब से बिकती है।