Delhi: हरियाणा में शिक्षा के क्षेत्र में अलग अलग फैसले किए जा रहे हैं। वहीं जो नियम पहले से ही बनाए जा चुके हैं उनके पालन को लेकर भी सख्ती बढ़ाई जा रही है। दरअसल हरियाणा के सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए छात्रों की आयु सीमा को तय किया गया है। लेकिन इंका सख्ती से पालन नहीं किया जा रहा है।
लेकिन इसे लेकर बोर्ड भी अब सख्त हो रहा है। बताया जा रहा है कि अब तय आयु सीमा पूरा कर चुके बच्चों को हरियाणा के सरकार स्कूलों में प्रवेश नहीं दिया जाने वालो है। बोर्ड भी इसे लेकर अब सख्ती बरत रहा है। आइए जानते हैं
हरियाणा में आयु सीमा के अनुसार ही स्कूलों में मिलेगा प्रवेश
हरियाणा के सरकारी स्कूलों में 20 से ज्यादा उम्र के बच्चों को 10वीं में और 22 साल पूरे कर चुके बच्चों को 12वीं में प्रवेश नहीं दिया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी कुछ स्कूल इस नियम का पालन नहीं कर रहे हैं लेकिन अब बोर्ड इस नियम का सख्ती से पालन करने की हिदायत सभी सरकारी स्कूलों को दे चुका है। अब शिक्षा निदेशालय द्वारा ज़िला शिक्षा अधिकारियों को भी इस नियम का सख्ती से पालन कराने के लिए कहा गया है। अब आयु सीमा पार कर चुके छात्रों को बोर्ड परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा।
सभी स्कूलों को भी जारी की गई हिदायत
अब 10वीं में प्रवेश के लिए 20वर्ष, 11वीं में प्रवेश के लिए 21 वर्ष और 12वीं में प्रवेश के लिए 22 वर्ष तक की उम्र सीमा होनी चाहिए। वहीं इसके अलावा छात्र ओपन स्कूल से पढ़ाई कर सकते हैं जिसमें कोई आयु सीमा नहीं है। सभी स्कूलों को भी अब हिदायत दी गई है कि वे प्रवेश देते समय बच्चों कि आयु सीमा की भी जांच करें।