सिरसा : इस समय देश में महंगाई का दौर चल रहा है। हर क्षेत्र में लगातार महंगाई भी बढ़ रही है। लेकिन हरियाणा के एक शहर से बड़ी खबर आ रही है जहां ऑटो किराया को आधा पर दिया गया है। अब इस शहर के लोगों को कम पैसों में ही ऑटो का सफर करने का अवसर मिलेगा।
हरियाणा के सिरसा में ऑटो रिक्शा का किराया आधा किया गया है। कुछ समय पहले ही किराए को बढ़ाया गया था लेकिन अब यात्रियों की कमी देखते हुए वापस से किराये को कम कर दिया गया है। ऐसे में अब यात्री भी सिरसा में कम पैसों में ही सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस खबर को विस्तार से
सिरसा में आधा हुआ ऑटो का किराया
हरियाणा के शहरों में भी महंगाई देखने को मिल रही है। कई शहरों में थोड़ी सी दूर जाने के लिए भी ऑटो चालक 20 रु किराया वसूल रहे हैं। सिरसा में ऑटो चालकों ने बैठक कर 20 रु किराया लेना तय किया था लेकिन अब इस किराये को वापस से कम कर दिया गया है। अब सिरसा में शहर जाने के लिए 10 रु ही देने होंगे। हालांकि गाँव में जाने के लिए 20 रु ही लिए जाएंगे। ऐसे में यात्रियों को राहत मिलती नज़र आ रही है। अब यात्री कम पैसों में ऑटो से सफर कर सकते हैं।
इसलिए कम किया गया किराया
बताया जा रहा है कि जब ऑटो चालकों ने ऑटो का किराया बढ़ाया तो लोगों ने पर्सनल या पैदल चलने का ही विकल्प चुना और इससे ऑटो चालकों को भी काफी नुकसान हो रहा था। वहीं ई रिक्शा चलने के कारण ऑटो चालकों का काम ठप्प पड़ गया इसलिए अब काम को वापस से उठाने के लिए ऑटो चालकों ने वापस से किराया 10 रु करने का फैसला किया है। ये यात्रियों के लिए दिवाली के मौके पर किसी बड़े तोहफे से कम नहीं है।