चंडीगढ़ : इस समय देश में दिवाली का त्यौहार मनाया जा रहा है। वहीं भारतीयों के लिए ये दिवाली और भी ज्यादा खास बन चुकी हैं। हाल ही में भारतीय मूल के ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पीएम के पद के लिए चुना गया है। ऐसे में ये दिवाली सभी भारतीयों के लिए बेहद खास है। ये पहली बार है ब्रिटेन में कोई भारतीय मूल का व्यक्ति पीएम बनने जा रहा है।
वहीं अब इस पर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने खुशी जाहिर की है तथा हरियाणा की ओर से बधाई भेजी है । सीएम मनोहर लाल ऋषि के पीएम बनने से बेहद खुश हैं। सोशल मीडिया पर सीएम ने भी ऋषि को बधाई दी है। हर तरफ इस समय ऋषि की चर्चा हो रही है। आइए जानते हैं खबर से जुड़ी खास बातें
ऋषि के पीएम बनने पर बेहद खुश हैं सीएम मनोहर लाल
ऋषि सुनक को ब्रिटेन के पीएम पद के लिए चुन लिया गया है। ऋषि ब्रिटेन के पहले अश्वेत पीएम होंगे, साथ ही ये पहली बार होगा जब ब्रिटेन में कोई भारतीय मूल का व्यक्ति पीएम बनने जा रहा है। ऐसे में पूरा भारत ऋषि की उपलब्धि से काफी खुश हैं। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने ऋषि के पीएम बनने पर खुशी जताई है। इस मौके पर सीएम ने सोशल मीडिया पर ऋषि को बधाई दी है और साथ ही कहा है कि ये दिवाली के मौके पर हर भारतीय के लिए गौरवान्वित होने का क्षण है।
भारत के लिए ऐतिहासिक क्षण
ऋषि पीएम पद के लिए शपथ लेने वाले हैं और ये भारत के लिए भी एतिहासिक क्षण होने वाला है। सुनक को 200 के करीब सांसदों का समर्थन मिला है। बता दें कि ऋषि इन्फोसिस कंपनी के को फाउंडर नारायण मूर्ति के दामाद हैं। वहीं ऋषि के माता पिता भी पंजाब के रहने वाले थे जो बाद में विदेश शिफ्ट हो गए थे।