नई दिल्ली : देश में रेलवे द्वारा ट्रेनों का समय समय पर रूट और समय बदला जाता है। वहीं जरूरत पड़ने पर कई ट्रेनों को रद्द भी कर दिया जाता है। ऐसे में कई लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है। अब दिल्ली से हिसार औए रेवाड़ी के बीच सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन को रद्द करने का फैसला किया गया है जिससे दिल्ली, हिसार और रेवाड़ी के बीच सफर करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। फिलहाल 7 दिनों के लिए इन ट्रेनों को रद्द किया गया है लेकिन आगे भी इन्हें रद्द किया जा सकता है।
इन ट्रेनों को किया गया रद्द
उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल जयपुर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि ने ही बताया है कि दिल्ली से हिसार और हिसार से रेवाड़ी के बीच चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों को फिलहाल 7 दिनों के लिए रद्द किया गया है। 15 अक्टूबर से 7 दिनों के लिए ट्रेन नंबर 04351 दिल्ली-हिसार पैसेंजर सादुलपुर से हिसार और ट्रेन नंबर 04368 हिसार-रेवाड़ी पैसेंजर हिसार से सादुलपुर के बीच रद्द रहेगी। फिलहाल 21 अक्टूबर तक के लिए ये फैसला किया गया है।
इस कारण से रद्द की गई है ट्रेन
बताया जा रहा है कि उत्तर पश्चिम रेलवे मंडल सादुलपुर-हिसार रेलखंड झूंपा के पास इंजीनियरिंग कार्य चल रहा है जिसके कारण ही इन ट्रेनो को रद्द करने का फैसला किया गया है। हालांकि कैप्टन शशि ने ये भी कहा है कि बेशक अभी इन ट्रेनो को 21 अक्टूबर तक के लिए रद्द किया गया है लेकिन 27 अक्टूबर से 12 दिसंबर तक भी इन ट्रेनों को रद्द किया जाएगा।