सोनीपत : दिल्ली से हरियाणा के रास्ते चंडीगढ, पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाले हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत मिली है. हरियाणा के सोनीपत में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर बनाया गया फ्लाईओवर आम जनता को समर्पित कर दिया गया है. सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने फ्लाईओवर पर नारियल फोड़कर उसे जनता के लिए खोल दिया. इस फ्लाईओवर के शुरू होने से दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू कश्मीर जाने वाले हजारों वाहन चालकों को बड़ी राहत महसूस होगी.
नेशनल हाईवे 44 से गुजरते हैं हजारों वाहन
बता दें कि इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. सोनीपत के डीसी ललित सिवाच ने इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करते हुए स्वयं लोगों का मुंह भी मीठा करवाया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि नेशनल हाईवे नंबर 44 से प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं. परंतु इस फ्लाईओवर के निर्माणाधीन होने की वजह से लोगों को जाम का सामना करना पड़ता था. लोगों की परेशानी को देखते हुए इस फ्लाईओवर को आम जनता के लिए खोल दिया गया है. इससे अब जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी तथा लोगों का सफर भी आरामदायक हो जाएगा.
निर्माणाधीन है यह फ्लाईओवर
डीसी ने बताया कि इस फ्लाईओवर को बनाने का काम पिछले कुछ सालों से चल रहा है. परंतु कई अड़चनों की वजह से निर्माण कार्य रुक रुक कर चल रहा था और इसमें कई बाधाएं आ रही थी. उन्होंने बताया कि फिलहाल प्रथम चरण में इस फ्लाईओवर की दिल्ली -अंबाला साइड को खोला गया है. इससे वाहन चालकों को काफी राहत महसूस होगी. डीसी ने बताया कि फ्लाईओवर के दूसरे हिस्से का निर्माण कार्य जारी है. जिसे जल्द से जल्द पूरा करवा कर आम लोगों को समर्पित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को हिदायत दी गई है कि वह दूसरे साइड का काम तेजी से पूरा करें. ताकि इस हाईवे पर वाहन चालकों का सफर पूरी तरह से बेहतर बनाया जा सके